Home छत्तीसगढ़ नक्सल मुड़भेड़ में शहीद जवानों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किया गृहमंत्री...

नक्सल मुड़भेड़ में शहीद जवानों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किया गृहमंत्री ने

घायल जवानों को सेना के हेलीकॉप्टर से बेहतर इलाज के लिए रायपुर लाया जा रहा है

नक्सल मुड़भेड़ में शहीद जवानों को लेकर गृहमंत्री ने दुःख व्यक्त किया

एमके शुक्ला-रायपुर :-प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज हुए नक्सल मुड़भेड़ में शहीद जवानों के प्रति गहरा दुख प्रकट करते हुए मीडिया को बताया कि नक्सली अभियान लगातार चलते रहतें हैं 2 तारीख की रात में बीजापुर और सुकमा से से अलग अलग पांच पार्टियां जिसमे DRG, stf, CRPF, कोबरा के जवान सर्चिंग अभियान में निकले आज दोपहर 12 बजे सर्चिंग के दौरान नक्सलियों से मुड़भेड़ हुई मुड़भेड़ लगभग 3 घंटे चली जिसमे 1500 से 2000 जवान थे मुड़भेड़ में नक्सलियों ने लांचर मोर्टार का प्रयोग भी किया।

गृहमंत्री ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी मिली है जिसमे पांच जवान शहीद हुए 12 जवान घायल हुए है,घायल जवानों को सेना के हेलीकॉप्टर से बेहतर इलाज के लिए रायपुर लाया जा रहा है । गृहमंत्री साहू ने बताया कि दो नक्सलियों की डेड बॉडी मिली है जिसमे एक महिला की है उन्होंने कहा कि सांकेतिक जानकारी मिली है कि भारी मात्रा में नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी मिली है जो सर्चिंग के वाद सामने आएगा उन्होंने बताया कि सरकार के अभी तक के कार्यकाल में किसी भी प्रकार की फर्जी मुड़भेड़ इस सरकार में नही हुई है सरकार हमेशा बस्तर की विकास की बात करती है।गृहमंत्री  ने कहा कि हमारी सरकार की नीति स्पष्ट है इसमें किसी भी प्रकार की शंका की गुंजाइश नही है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/