Home छत्तीसगढ़ नपा कर्मचारी “कलम रख मशाल उठा आंदोलन” का आगाज करेंगे 3 सितंबर...

नपा कर्मचारी “कलम रख मशाल उठा आंदोलन” का आगाज करेंगे 3 सितंबर को

14 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर पालिका परिषद के समस्त कर्मचारी 3 सितंबर को कलम रख मशाल उठा आंदोलन का आगाज करेंगे

नपा कर्मचारी

महासमुंद- छत्तीसगढ़ अधिकारी, कर्मचारी फेडरेशन के आव्हान पर 14 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर पालिका परिषद के समस्त कर्मचारी 3 सितंबर को कलम रख मशाल उठा आंदोलन का आगाज करेंगे। कर्मचारियों ने इस आशय की जानकारी देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर को एक सूचना पत्र सौंपा है।

नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने सौंपे सूचना पत्र जानकारी देते हुए पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर को बताया कि, शासकीय सेवकों के लंबित मांगों को लेकर शुक्रवार को 14 सूत्रीय मांग के लिए एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान सफाई लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, राजस्व विभाग और जन्म मृत्यु पंजीयन विभाग प्रभावित रहेगा। लेकिन पेयजल और बिजली जैसे आवश्यक मूलभूत सुविधाएं यथावत चालू रहेगा।

3 सितंबर को प्रदेश व्यापी कलम बंद हड़ताल शासकीय कर्मचारी संघ का

नपा कर्मचारी "कलम रख मशाल उठा आंदोलन" का आगाज करेंगे 3 सितंबर को

कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में लिपिक संवर्ग के वेतन विसंगति का निराकरण साथ ही शिक्षक एवं स्वास्थ्य संवर्ग सहित अन्य कर्मचारी संवर्ग का वेतन विसंगति निराकृत करने, प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को जुलाई 2019 का 5 प्रतिशत एवं जनवरी 2020 का 4 प्रतिशत कुल 9 प्रतिशत महंगाई भत्ता स्वीकृति आदेश जारी करने, छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 का बकाया एरियर्स किश्त का भुगतान तथा सभी विभागों में लंबित संवर्गीय पदोन्नति, क्रमोन्नति, समयमान, तृतीय समयमान वेतनमान का लाभ समय सीमा में प्रदान करने जैसे शामिल है।

नपाध्यक्ष ने वितरण किया चर्मशिल्प कीट

महासमुंद। शहरी सीमा क्षेत्र के चर्मशिल्प (जूता चप्पल) मरम्मत कार्य से जुड़े गरीब जरूरतमंद लोगों को स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने तीन हितग्राहियों को कीट वितरण किया गया।

नपा कर्मचारी "कलम रख मशाल उठा आंदोलन" का आगाज करेंगे 3 सितंबर को

थोक सब्जी मंडी विक्रेताओं से नपाध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने दो टूक में कही ये बात !

आदिवासी विकास महासमुंद द्वारा चर्मशिल्प कार्य से जुड़े लोगों

को स्वरोजगार को बढ़ाने और प्रोत्साहन करने के लिए नगरीय निकाय क्षेत्र

में कार्यरत ऐसे लोगों को निःशुल्क कीट दिया जा रहा है। इस योजना के तहत

नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने शुक्रवार को तीन लोगों  को चर्मशिल्प कीट वितरण किया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/