महासमुंद- शहर में रक्षाबंधन त्यौहार के मद्देनजर मिलावटी मिठाई की जांच में निकली खाद्य विभाग और नगर पालिका टीम ने सफाई व्यवस्था की कमी पाये जाने पर 6 मिठाई दुकानों पर 9 हजार रुपये का चालान किया गया।
त्यौहारी सीजन में मिलावटी मिठाई की संभावना अधिक रहती है। ऐसे में एसडीएम (राजस्व) भागवत प्रसाद जायसवाल के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि विभाग, नगर पालिका तथा जिला खाद्य विभाग की संयुक्त टीम शुक्रवार को शहर के मिठाई दुकानों की जांच की गई। जांच के दौरान मिठाई की सैंपल भी लिया गया। वहीं सोनी मिष्ठान में जांच में साफ सफाई का अभाव पाया गया। जिस पर 2 हजार रुपये फाइन किया गया।
लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण की मुख्य बातें:-
पेंशन प्रकरण में नियमों की अनदेखी,कर्मचारी संघ ने की जांच व कार्यवाही की मांग
इसी प्रकार कर्मा मिष्ठान भंडार में प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करते पाये जाने पर 2 हजार, भैरव मिष्ठान को 2 हजार रुपये चालान काटा गया। इसी तरह संगीता मिष्ठान, मक्खन भोग, छप्पन भोग को मिठाई का रख रखाव निर्माण की तिथि व कीमत डिस्प्ले नहीं किया जाने के कारण चालान की गई।
इस कार्यवाही में खाद्य एवं औषधि प्रशासन से ज्योति भानू, नीलम ठाकुर,
खाद्य विभाग के वर्मा, साहू, नगर पालिका के राजस्व प्रभारी डी. के. निर्मलकर,
स्वच्छता प्रभारी दिलीप चंद्राकर, गजेन्द्र यादव शामिल थे।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/