Raipur:- कोरबा में हुए सड़क दुर्घटना की सूचना पर, कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत Amarjit Bhagt ने शवों को गृहग्राम पहुचाने व बेहतर इलाज के लिए कोरबा व अम्बिकापुर कलेक्टर को निर्देश दिए।
सोमवार की रायपुर से सुबह कोरबा में हुए सड़क दुर्घटना की सूचना पर मंत्री अमरजीत भगत ने कोरबा और सरगुजा कलेक्टर को इलाज सहित अन्य निर्देश दिए, मंत्री अमरजीत भगत ने दुर्घटना की सूचना पर त्वरित संज्ञान लिया और कोरबा व सरगुजा कलेक्टर दोनो को तत्काल निर्देशित किया है की मृतकों के शव को गृह ग्राम तक भेजने व घायलों के इलाज का समुचित प्रबंध किया जाये।
बता दे कि कोरबा जिले के पोंडी उपरोड़ा की नेशनल हाईवे 130 में सोमवार को सड़क दुर्घटना हुई। रायपुर से सीतापुर जा रही तेज़ रफ़्तार मेट्रो बस CG 04 MM3195 मड़ई के पास खड़े ट्रेलर से जा टकराई। इस टक्कर में बस के एक हिस्से के परखच्चे उड़ गए। इस सड़क हादसे में 3 पुरुष 2 महिला व एक बच्चे सहित 6 लोगों की मौत हो गई है।पुलिस ने मृतकों में चार की पहचान कर ली है।
पहचान किए गए मृतकों के नाम इस प्रकार हैं
1 . उषा देवी लकड़ा पति अनिल कुमार लकड़ा (43) निवासी ग्राम घोंसी पंडरीपानी थाना सीतापुर
2 . रिलायंस लकड़ा पिता अनिल कुमार लकड़ा (5) ग्राम घोसी पंडरीपानी थाना सीतापुर
3 .अजय वरदान लकड़ा पिता अमरसाय लकड़ा (40) ग्राम सरनाडांड चिडापारा थाना सीतापुर
4 . रोहित सिंह पिता मोहन कुमार सिंह (30) ग्राम लमगांव थाना लुण्ड्रा
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/