महासमुंद-छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के पदाधिकारियों ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर से मुलाकात कर दलदली रोड स्थित शराब दुकान हटाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा है.
करना पड़ता है कठिनाइयो का सामान
छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज नगर इकाई के पदाधिकारियों ने अपने ज्ञापन में कहा है कि दलदली रोड स्थित वार्ड क्रमांक 11 में डॉ. खूबचंद बघेल सामुदायिक भवन के सामने शासकीय शराब दुकान होने के कारण उक्त सामुदायिक भवन में किसी भी प्रकार की शैक्षणिक, सामाजिक, वैवाहिक, सांस्कृतिक आदि कार्यक्रमों का सूचारू आयोजन का संचालन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. यहीं नहीं किसी प्रकार का आयोजन करने कोशिश भी करें तो असामाजिक तत्वों द्वारा बाधाएं उत्पन्न किया जाता है.
ओवर रेट की शिकायत पर शराब दुकान में विधायक की दबिश,दोषियों पर होगी कार्रवाई
समाज प्रमुखों ने कहा कि किसी भी कार्यक्रम के लिए पहले सिटी कोतवाली में सूचना देकर पुलिस की सहायता लेनी पड़ती है. समाजजनों कहा कि सामाजिक भवन के सामने सुबह से रात्रि तक शराबी और असामाजिक तत्वों की जमघट रहती है. यहीं नहीं इसी रास्ते से स्कूली बच्चों एवं महिलाओं का गुजरना मुश्किल हो जाता है, और भविष्य में किसी भी प्रकार की अप्रिये घटना से इंकार नहीं किया जा सकता.
श्री राम से जुड़े 36 के 9 स्थानों से लाए गए मिट्टी में रुद्राक्ष का पौधरोपण किया CM ने
ये रहे मौजूद
इस पर पालिका अध्यक्ष श्रीप्रकाश चंद्राकर ने कहा कि जिला प्रशासन को पत्र लिखकर संज्ञान में लाया जाएगा. शराब दुकान को शहर की आवादी से हटाकर अन्य स्थान पर स्थापित करने की मांग की जाएगी. इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष रामदयाल वर्मा, संरक्षक उमाशंकर नायक, चोवराम वर्मा, भुवन वर्मा, उत्तम वर्मा, प्रदीप वर्मा, संतोष वर्मा, पानू वर्मा महिला अध्यक्ष कमला वर्मा,किरण वर्मा, सरला वर्मा, ललित वर्मा,वीरू वर्मा, जय वर्मा आदि उपस्थित थे.
धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण 30 क्विंटल धान किया जब्त
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com