Mahasamund :- शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में MSC के भौतिकी व जंतु विज्ञान physics and zoology के संकाय में सीट बढ़ाने की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने कॉलेज के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर Vinod Chandrakr से मुलाकात की। जिस पर उन्होंने उचित पहल करने का आश्वासन दिया है।
कॉलेज के छात्र नेता प्रतीक चंद्राकर, कुम्भज चंद्राकर, हंसराज चंद्राकर, हर्ष साहू, आर्यन साहू , सूर्यांश शुक्ला आदि संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव व कॉलेज के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विनोद चंद्राकर से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान छात्र नेताओं ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि वर्तमान में शासकीय वल्लभाचार्य महाविद्यालय महासमुंद में MSC भौतिक एवं जंतु विज्ञान physics and zoology की सिर्फ 20-20 सीटे हैं।
महामृत्युंजय मंत्र का सवा तीन लाख जाप होगा सावन माह भर
सरायपाली के ग्राम संतपाली में हुए दोहरे अंधे कत्ल का किया गया खुलासा
इसके कारण उक्त विषय में 20-20 विद्यार्थियों के अलावा जो अन्य विद्यार्थी है वो
उक्त विषय अध्ययन करना चाहते हैं वे इसका लाभ नहीं उठा पा रहे है। जिले में उक्त
विषयों का यह एकमात्र कॉलेज है। लेकिन सीट कम होने से विद्यार्थियों को परेशानियों
का समना करना पड़ता है। उन्होंने छात्रहित को देखते हुए सीटे बढ़ाए जाने की मांग की।
इस पर अध्यक्ष विनोद चंद्राकर ने तत्काल इस दिशा में उचित पहल करने का आश्वासन दिया।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/