Mahasamund:-नवरात्रि के पावन पर्व पर गरबा नाइट 2022 आयोजन को लेकर आयोजन समिति की बैठक नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग Rashi Mahilang की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें गरबा की तैयारी और आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया।
कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के कारण दो वर्षों तक किसी भी प्रकार का सार्वजनिक आयोजन नहीं हो रहा था। इस बार उत्साह के साथ मनाने को लेकर बुधवार को नगर पालिका में बैठक हुई। 26 सितंबर से शुरू होने वाली नवरात्रि पर्व पर गरबा नाइट का आयोजन करने को लेकर नगर पालिका सभाकक्ष में अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने महिलाएं और युवाओं की एक बैठक ली।
पीजी कॉलेज को मिला इंग्लिश मिडियम कॉलेज का सौगात
जिसमें गरबा नाइट की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने सभी के विचार व सुझाव भी आमंत्रित किए। बैठक में करीब करीब रूपरेखा तैयार कर ली गई है। वहीं आयोजन समिति द्वारा सर्व सम्मति से संरक्षक त्रिभुवन महिलांग, अध्यक्ष जसमीत सिंह (बादल मक्कड़), सचिव दिलीप चंद्राकर, सहसचिव बबलू हरपाल एवं कोषाध्यक्ष पवन पटेल को बनाया गया।
कुश्ती के गोल्ड मेडीलिस्ट आकाश ने संसदीय सचिव विनोद से किया मुलाकात
बैठक में राजश्री ठाकुर, तारा चंद्राकर, विमला चंद्राकर, डागेश्वरी चंद्राकर, लता कैलाश चंद्राकर, साधना सिंह नैनी, ममता बग्गा, राखी ठाकुर,
प्रेमशीला बघेल, पिंकी चंद्राकर, शशी अविनाश चंद्राकर,
अन्नपूर्णा देवांगन, सकुन चंद्राकर, पूजा रजक, श्रेयांस चोपड़ा,
अमरजीत सिंह, एरिश अनवर, सगनजोत सिंह, कुनाल रंगारी,
शब्बीर सोनी, राहुल सोनी आदि उपस्थित थे।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/