Home छत्तीसगढ़ भाजपा को अब “महंगाई डायन” लग रही है “इंद्र की अप्सरा” -राशि...

भाजपा को अब “महंगाई डायन” लग रही है “इंद्र की अप्सरा” -राशि महिलांग

आज वर्तमान में जिस तरह सभी उपभोग की वस्तुओं के मूल्य में बढ़ोतरी हुई है जो जनमानस की अर्थ व्यवस्था को पूरी तरह हिला दिया है

स्व.राजीव गांधी को अपमानित करने के लिए अवार्ड से नाम हटाया मोदी सरकार ने-राशि

महासमुंद-केंद्र में मोदी सरकार देश के इतिहास में सबसे महंगी सरकार साबित हो रही है आज वर्तमान में जिस तरह सभी उपभोग की वस्तुओं के मूल्य में बढ़ोतरी हुई है जो जनमानस की अर्थ व्यवस्था को पूरी तरह से झकझोर कर हिला दिया है l भाजपा को अब “महंगाई डायन” “इंद्र की अप्सरा” लग रही है  उक्त उदगार नेता प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव पार्षद राशि महिलांग ने जारी प्रेस नोट में कही है l

प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव महिलांग ने आगे कहा कि कभी प्रधानमंत्री मोदी  व भाजपा के सभी नेताओं को महंगाई डायन प्रतीत होती थी आज सत्ता प्राप्ति के बाद उन्हें वह अप्सरा के समान प्रतीत होती है l आज वर्तमान में पेट्रोल व डीजल 100 रुपये के पार ,खाने का तेल 200 रुपए के पार व घरेलू गैस 800 रुपए के पार हो गया.l मोदी सरकार में जीवन सस्ता और आजीविका महंगी हो गई है l

महंगाई के खिलाफ पेट्रोल पंप पर धरना प्रदर्शन में सम्मिलित हुई धरसीवा विधायक

भाजपा को अब "महंगाई डायन" "इंद्र की अप्सरा" लग रही है-राशि महिलांग

महंगाई के नाम पर कभी नौटंकी करती थी मोदी मंडली, पर अभी चुप क्यों ?- वंदना

प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव महिलांग ने आगे कहाँ की बहुत हुई महंगाई की मार के सम्मोहन वाले नारे के साथ सत्ता में आने वाली मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में नोट बंदी व जीएसटी जैसे अदूरदर्शि कदमो से देश की अर्थव्यवस्था को रसातल में धकेल दिया l तो दूसरे कार्यकाल में कोरोना से निपटने विवेकहीन कदमो से जनता को मार डाला मोदी सरकार महंगाई की चिंता ना तो पहले कार्यकाल में थी…और ना ही दूसरे कार्यकाल में l

गोदाम में रखे घास नाशक दवा की चोरी मामले में 05 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव महिलांग ने आगे कहाँ की कृषि कार्य मे काम आने वाले उपकरणों में 12 % प्रतिशत जीएस टी लगा रही है पिछले 7 महीनों में पेट्रोल डीजल के दाम 66 बार बढ़ाए गए कुल 247 प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी पेट्रोल और डीजल पर बढ़ाई गई और केंद्र की सरकार ने ओएनजीसी का गला घोंटने का काम किया l

कांग्रेस सरकार के समय क्रूड ऑयल का देश मे जो भाव था अब वह 8%

तक की कमी आयी है फिर भी महंगाई आसमान छू रही है जो निंदनीय है

देश की जनता आने आवले समय भाजपा से इस मंहगाई का

हिसाब किताब जरुर करेगी जिसका बेसब्री से इंतजार है l 

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com