महासमुंद-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जिला महासमुन्द (छ0ग0) जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन दिनाॅकः-01 अक्तूबर 2020 रात्रि. 08 बजे तक के अनुसार कोरोना पाॅजिटीव प्रकरण की स्तिथि इस प्रकार है आज जिले में कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 82 है आज तक कुल कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 2732 स्वस्थ होकर आज के डिस्चार्ज की संख्या 104 स्वस्थ होकर आज तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 1941 आज हुये मृत्यू की संख्या 00 अब तक कुल मृत्यू की संख्या 37 है
आयकर रिटर्न भरने की तारीख दो महीने और बढाई गई-
आज के कोरोना पाॅजिटीव की संख्या विकासखण्डवार का योग इस तरह से है महासमुन्द 42 बागबाहरा 08 पिथौरा 08 बसना 08 सरायपाली 16 है इस तरह से आज जिले कुल 82 कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई है.
कोविड-19 विवरण टेस्ट का प्रकार इस तरह से है – आरटीपीसीआर 62 ट्रू-नाॅट 44 रैपिड एंटीजेन 283 कुल टेस्ट 389 हुए जिसमे पाजेटिव प्रकरण की संख्या 82 रही.
दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग अटल टनल का उद्घाटन करेंगे PM मोदी 3 अक्टूबर को
स्वास्थ संस्था का (कोविड केयर ) की जानकारी इस तरह से है.
शासकीय जीएनएम प्रशिक्षण केन्द्र महासमुन्द कोविड केयर सेंटर में आज भर्ती हुये मरीजों की संख्या 00 कुल भर्ती मरीजों की संख्या119 रिक्त बेड की संख्या 121 है
जय हिन्द काॅलेज महासमुन्द कोविड केयर सेंटर में आज भर्ती हुये मरीजों की संख्या 00 कुल भर्ती मरीजों की संख्या 00 रिक्त बेड की संख्या 206 है
जिला चिकित्सालय महासमुन्द कोविड अस्पताल में आज भर्ती हुये मरीजों की संख्या 02 है कुल भर्ती मरीजों की संख्या 18 है रिक्त बेड की संख्या 10 है.
बलौदाबाजार में कोरोना के 57 नये मामले, 55 को स्वस्थ होने पर मिली छुट्टी
बलौदाबाजार- जिले में कोरोना के 57 नए मामले सामने आए हैं। इसमें 34 प्रकरण अकेले कसडोल विकासखण्ड से हैं। वहीं 55 मरीज़ों को स्वस्थ होने पर आज छुट्टी दे दी गई। एक मौत भी आज रिकार्ड की गई। कसडोल विकासखण्ड के टुंड्रा निवासी 83 वर्षीय बुज़ुर्ग ने आज जिला कोविड अस्पताल में इलाज़ के दौरान दम तोड़ा। इस प्रकार जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 42 हो गई है।
कृषि बिल के विरोध में गाँव के आखिरी छोर तक होंगे आंदोलन -जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि
सीएमएचओ डॉ सोनवानी ने बताया कि जिले में आज कोरोना के 687 नमूनों की जांच की गई। इसमें 584 का एंटीजन टेस्ट, 89 का आरटीपीसीआर और 14 का ट्रू नॉट सैंपल शामिल है। एंटीजन टेस्ट के नतीजे मिल गए हैं। जिसके अनुसार 57 लोग का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। इसमें बलौदाबाजार विकासखण्ड के 2, भाटापारा के 2, बिलाईगढ़ के 5,कसडोल से 34, पलारी से 4, सिमगा से 6 और जिला अस्पताल से 4 पॉजिटिव मामले शामिल हैं।
भारत में covid -19 सक्रिय मामलों के निम्न स्तर पर बने रहने का ट्रेंड जारी
उन्होंने बताया कि बलौदाबाजार जिले में शुरू से लेकर अब तक संक्रमित मरीज़ों की संख्या 3 हज़ार 396 तक पहुंच गई है। इसमें 1 हज़ार 679 लोग का इलाज़ हो चुका है। अब केवल 1 हज़ार 675 लोग सक्रिय मरीज़ इलाज़ करा रहे हैं। कोविड अस्पताल, केयर सेण्टरों और होम आइसोलेशन में रहकर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठा रहे हैं।
हमसे जुड़े :