महासमुंद- पिथौरा विकासखंड के ग्राम बढाईपाली में तीन दिवसीय माघ पूर्णिमा मेला महोत्सव के आज दूसरा दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक महक का आयोजन होगा।
लोकतंत्र में मतदान का महत्व विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का हुआ आयोजन
छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध माघ पूर्णिमा मेला में से एक इस मेले में बड़ी संख्या में प्रदेश भर से लोग जुटते है और लोग आयोजित कार्यक्रम व् मेला का आनद उठाते है । कार्यक्रम का लोक महक का शुभारंभ करने के लिए मुख्य अतिथि सांसद चुन्नीलाल साहू अध्यक्षता किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमशंकर पटेल विशेष अतिथि जनपद अध्यक्ष स्मिता हितेश चंद्राकर जनपद उपाध्यक्ष भेखलाल साहू पूर्व जिला मंत्री राधेश्याम अग्रवाल श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष स्वप्निल तिवारी पिथोरा रहेगे ।
ब्रिटेन के न्यायाधीश ने नीरव मोदी को भारत प्रत्यर्पित करने का दिया आदेश
इसी तरह से ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रीतम साहू प्रेम साहू मंडल अध्यक्ष भाजपा शहर बागबाहरा पिलेश्वर पटेल मंडल अध्यक्ष ग्रामीण बागबाहरा सादराम पटेल पूर्व मंडल अध्यक्ष खिलेश्वरी धनंजय साहू जनपद सदस्य नीलकंठ साहू पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष सोसायटी अध्यक्ष गण लिपलेश चक्रधारी निर्मल तांडी कुंजराम पटेल धनेश्वर पटेल नुवत राम साहू रेवा राम पटेल सरपंच गण तेजराम पटेल लक्ष्मी पटेल तिजिया राजू साहू लोकेश पटेल,पुष्पा जितेंद्र सोनवानी मालीकराम बंजारा बतौर अतिथि उपस्थित रहेंगे।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/