महासमुंद-पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर किया लूट की घटना का पर्दाफाश किया है। मामा ने भांजे से एक लाख दस हजार रुपए लुटे मामा सहित 03 आरोपी को गिरफ्तार कर लूट की नगदी 1,10,000/- रूपये को किया बरामद। अपने तीन साथियों के साथ दिया घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मामा सहित 03 आरोपी को गिरफ्तार कर लूट की नगदी 1,10,000/- रूपये को बरामद किया ।थाना पटेवा में अपराध/धारा 392,34 भादवि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
दिनेश कुमार साहू पिता तिजउ राम साहू(25) ग्राम चुरूपाली थाना तेन्दूकोना जिला महासमुन्द वर्तमान में अग्रवाल फार्म हाउस गाडाघाट में मैनेजर के पद पर कार्यरत् है ने थाना पटेवा में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 09 मार्च को महासमुन्द सब्जी मण्डी से सब्जी बिक्री कर का पैसा 1,10,000/- रूपये नगदी रकम को काला बैंग के अंदर में रखकर अकेला महासमुन्द से अपना मोटर सायकल से एनएच 53 रोड होते हुये पिथौरा जा रहा था।
पुलिस क्राइम ब्रांच का नकली अधिकारी बनकर लूटपाट के मामले में एक गिरफ्तार
पटेवा बस स्टैण्ड के पास एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा ईशारा कर लिफ्ट मांगने पर अपनी बाइक क्रमांक CG 06 GP 0753 मैं बैठाकर पिथौरा तरफ जा रहा था कि दोपहर करीब 12.30 बजे बस स्टैण्ड के पास पहुंचा था तभी रास्ते में तेन्दुवाही मोड के पास मोटर सायकल को रोकने बोला मोटर सायकल रोकने पर पीछे पैठा अज्ञात व्यक्ति द्वारा चाकू दिखाकर डरा धमका कर पीट्ठू बैंग में रखे 1,10,000/- रूपये लूटकर भाग गया ।
टीम का किया गया गठन
घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला को मिली उन्होंने जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रांगर्त अज्ञात आरोपियों को पकड़ने के लिए निर्देशित किया। सायबर सेल महासमुन्द की टीम एवं थाना पटेवा की पुलिस टीम को आरोपी की पता तलाश करने के लिए टीम का गठन किया।
सायबर सेल की टीम द्वारा प्रार्थी से पुछताछ की गई तो पता चला कि कुछ दिन पूर्व अपने मामा को बताया था कि 09.मार्च को उसने अपने सेठ से आने वाली शादी के खर्चे के लिए लगभग एक लाख रूपये मिलने वाला है। प्रार्थी के मामा से जब पुछताछ की गई तो पुलिस को कुछ तथ्य मिला। सायबर सेल की टीम ने घटना के आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज को खंगाला तो पता चला कि घटना के पुर्व कुछ युवक दिखाई दे रहें है।
केन्द्र सरकार देश में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के नियमों को सरल करे-CM गहलोत
लुट की योजना की गई तैयार
पुलिस और सायबर सेल की टीम ने ग्राम सम्हर के आस पास एक संदिग्घ युवक को पकड़ा उसने अपना नाम कुमार ठाकुर पिता श्रीलाल ठाकुर (35) निवासी जम्हर पिथौरा बताया । कड़ाई से पुछताछ करने पर उसने बताया की मामा नेतराम साहू पिता धनीराम साहू(29 ) चुरूपाली तेन्दूकोना से उसकी जान पहचान है। उसने बताया था की उसका भाचां और भांजी के एक साथ शादी होने वाली है और इस शादी के लिए सेठ उसे एक लाख रूपये देने वाला है व् 09मार्च को रायपुर में खरीददारी करने जाने वाले हैं।
कुमार ठाकुर ने इस जानकारी से प्रार्थी के मामा के साथ मिलकर लुट की घटना की योजना तैयार की। उसके बाद अपने साले कुशल ध्रुव पिता लोकनाथ ध्रुव (25) निवासी मोखा कोमाखान को अपने लुट की घटना को अंजाम देने की लिए शामिल किया और इसके लिए एक और लड़के को लाने की बात की। आरोपी कुमार ठाकुर के साले (कुशल धुव्र ) के साथ काम रायपुर में करने वाले बिहारी लाल कश्यप पिता मोहन लाल कश्यप ( 29) नायला भाटापारा जिला जांजगीर चांपा को इस घटना में अंजाम देने के लिए राजी कर लिया ।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द विवेक शुक्ला मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) पिथौरा विनोद मिंज के निर्देशन में थाना प्रभारी पिथौरा निरीक्षक गोपाल धुर्वे, थाना प्रभारी पटेवा कुमारी चन्द्राकर सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, विकास शर्मा, मीनेश धुव्र, देव कोसरिया,दीनेश साहू ,शुभम पाण्डेय शैलेश ठाकुर एवं थाना पटेवा पुलिस टीम द्वारा की गई है।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
सम्पर्क करे–9399407251