Home क्राइम लाखों रुपये का प्रतिबंधित कफ़ सिरप एवं टेबलेट समेत तीन तस्करों को...

लाखों रुपये का प्रतिबंधित कफ़ सिरप एवं टेबलेट समेत तीन तस्करों को पुलिस ने पकड़ा

सारंगढ़ ,बरमकेला सरायपाली ,बसना क्षेत्र में दवा को खपाने की थी योजना

लाखों रुपये का प्रतिबंधित कफ़ सिरप एवं टेबलेट समेत तीन तस्करों को पुलिस ने पकड़ा

महासमुंद-सराईपाली पुलिस की टीम ने लाखों रुपये का प्रतिबंधित कफ़ सिरप एवं टेबलेट समेत तीन तस्करों को रंगे हाथ पकड़ा।  सारंगढ़ ,बरमकेला होते हुए सरायपाली ,बसना क्षेत्र में खपाने की थी योजना तीनों आरोपियों के पास से 500नग ONEREX COUGH SYRUP,600 नग ALPRASAF कंपनी का टेबलेट. एक नग बिना नंबर बजाज डिस्कवर व बिना नंबर HF DELUX मो0सा0 कीमती 2,42000जप्त किया गया । आरोपियो के खिलाफ थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 165/2021 धारा 21 NDPS ACT कायम कर विवेचना में लिया गया है।आरोपियो को ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।

72 लाख 55 हजार 900 रूपयें का अवैध परिवहन करते दुर्ग के दो व्यक्ति गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार 03 मई को मुखबीर से सूचना मिला कि सारंगढ रोड़ में सारंगढ बरमकेला से दो मो0सा0 में प्रतिबंधित दवाईयां कफ सीरफ एवं टेबलेट लेकर सरायपाली तरफ आ रहे हैं सुचना पर नाकाबंदी किया गया कुछ समय पश्चात सारंगढ रोड़ तरफ से सरायपाली की ओर दो मो0सा0 आते दिखाई दिये जिनको हाथ से इसारा कर रोकने की संकेत दिया गया जो पुलिस को देखकर मो0सा0 को मोड़कर भागने की कोशिश करने लगे। नाम पता पूछने पर  शेख मकसूद्दीन पिता शेख तफरूद्दीन व् अशोक दुबे पिता नंदकुमार दूबे एवं बाबूलाल सागर पिता चतुरसिंग सागर निवासी सरायपाली होना बताए।

लापता पुलिस जवानों की तत्काल पतासाजी करने के लिए गृह मंत्री ने दिए निर्देश

लाखों रुपये का प्रतिबंधित कफ़ सिरप एवं टेबलेट समेत तीन तस्करों को पुलिस ने पकड़ा

बेग एवं थैला के संबंध में पुछताछ करने पर बेग एवं थैला में प्रतिबंधित नशीली कफ सीरफ एवं टेबलेट दवाईंया होना बताये जिसके संबंध में नारकोटिक एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुए धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस दिया जो कफ सीरफ एवं टेबलेट खरीदी बिक्री एवं परिवहन करने के संबंध में कोई दस्तावेज लिखित में नहीं होना बताये। आरोपियों के कब्जे से 500 नग ONEREX COUGH SYRUP प्रत्येक शीशी में 100ml किमती 1,50,000रूपये एवं 600 नग एलप्रासेफ कंपनी का टेबलेट किमती 12,000 रूपया एवं घटना में प्रयुक्त मो0सा0 HF डिलक्स बिना नंबर का किमती 40,000 रूपये एवं बजाज डिस्कवर मो0सा0 बिना नंबर का किमती 40,000 रूपये को समक्ष गवाहन मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया ।

अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार फ्रंट लाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल किए गए-CM चौहान

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक वीणा यादव, राजेन्द्र प्रसाद भोई,मुरलीधर भोई, रमानीलाल टांडेकर, प् भोलेन्द्र ठाकुर, अशोक बाघ, हिमाद्री देवता,वरुण दीपक,जयन्त बारीक़, सुकलाल भोई, हिरेन्द्र भार्गे, अनिल मांझी, चन्द्रमणी यादव, दिलीप पटेल, टीकाराम नायक,हितेश साहू, दिनेश बुढेक,शिवशंकर राज, टीकाराम साहू, योगेश यादव, विपिन सिदार, आलोक शर्मा,नगर सैनिक लक्ष्मण मिश्रा, संजीव यादव तथा अन्य थाना स्टाफ का योगदान रहा ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/