Home छत्तीसगढ़ क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कराना पहली प्राथमिकता-संसदीय सचिव-विनोद चंद्राकर

क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कराना पहली प्राथमिकता-संसदीय सचिव-विनोद चंद्राकर

डूमरपाली को मिली साढ़े बारह लाख रूपए के विकास कार्यों की सौगात Doomarpali got the gift of development works

क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कराना पहली प्राथमिकता-संसदीय सचिव-विनोद चंद्राकर

महासमुंद। ग्राम पंचायत डूमरपाली के आश्रित ग्राम रामपुर में साढ़े बारह लाख रूपए के विकास कार्यों की सौगात मिली है। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने सीसी रोड निर्माण व सांस्कृतिक भवन निर्माण व सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान संसदीय सचिव ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी पहली प्राथमिकता रही है। जिसे पूरा करने हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के सदस्य मोहित ध्रुव ने की। विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, वरिष्ठ नेता अरूण चंद्राकर, सीटू सलूजा, वीरेंद्र चंद्राकर, मयाराम टंडन, कमलेश चंद्राकर, आलोक नायक, सोनू राज, रमन ठाकुर, खोम सिन्हा, दिलीप चंद्राकर, लोकेश चंद्राकर मौजूद थे।

प्रदेश में रेल परियोजनाओं को दी जाएगी प्राथमिकता : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

all round development of the region

फर्जी ट्रेवल कंपनी की वेबसाइट बना कर ठगी करने वाला आरोपी UP से गिरफ्तार

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि विधायक निर्वाचित होने के बाद क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी पहली प्राथमिकता रही है। जिसे पूरा करने हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। आज यहां करीब साढ़े 12 लाख रूपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया है और इन कार्यों का लाभ जल्द ही आम जनता को मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा क्षेत्र के विकास को लेकर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। मुखिया भूपेश बघेल की कृपादृष्टि की बदौलत ही आज क्षेत्र की तस्वीर बदल रही है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पुष्पा पटेल, हेमलता ध्रुव, कुलेश्वर पटेल, पुनाराम ध्रुव, जीतराम पटेल, सुरेश ठाकुर, तुलाराम पटेल, सोनसिंह, सोहद्रा बरिहा, सुभिया ध्रुव, मलिश्वरी ध्रुव, हेमबाई ध्रुव, कांतिबाई बरिहा, शाम बाई चौहान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द