Home देश कोविड-19 अपडेट-टीकाकरण अभियान के तहत 146.70 करोड़ लोगों लगा टीका अबतक

कोविड-19 अपडेट-टीकाकरण अभियान के तहत 146.70 करोड़ लोगों लगा टीका अबतक

बीते चौबीस घंटे के दौरान 37,379 नए मामले सामने आए 37,379 new cases were reported during the last 24 hours

033 ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले देश के 27 राज्यों में अब तक के मिले

दिल्ली- कोविड-19 अपडेट की जानकारी इस तरह से है । राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 146.70 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। भारत में वर्तमान में 1,71,830 सक्रिय मामले सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से कम हैं,वर्तमान में 0.49 प्रतिशत स्वस्थ होने की दर वर्तमान में 98.13 प्रतिशत है ।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गाइडलाईन का सख्ती से करे हर संभव उपाय CM बघेल

पिछले 24 घंटों के दौरान 11,007 रोगी स्वस्थ हुए, देश भर में अभी तक कुल 3,43,06,414 मरीज स्वस्थ हुए,बीते चौबीस घंटे के दौरान 37,379 नए मामले सामने आए है । दैनिक पॉजिटिविटी दर 3.24 प्रतिशत है साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 2.05 प्रतिशत है । अभी तक कुल 68.24 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं। देश में कोविड-19 अपडेट की जानकारीइस तरह से है ।

      राज्यों में ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले

क्रम संख्या राज्य ओमिक्रोन मामलों की संख्या अस्पताल से छुट्टी/स्वस्थ हुए/स्थानांतरित मामले
1 महाराष्ट्र 568 259
2 दिल्ली 382 57
3 केरल 185 58
4 राजस्थान 174 88
5 गुजरात 152 85
6 तमिल नाडु 121 100
7 तेलंगाना 67 27
8. कर्नाटक 64 18
9. हरियाणा 63 40
10. ओडिशा 37 1
11. पश्चिम बंगाल 20 4
12. आंध्र प्रदेश 17 3
13. मध्य प्रदेश 9 9
14. उत्तर प्रदेश 8 4
15. उत्तराखंड 8 5
16. गोवा 5 0
17. चंडीगढ़ 3 2
18. जम्मू-कश्मीर 3 3
19. अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह 2 0
20. हिमाचल प्रदेश 1 1
21. लद्दाख 1 1
22. मणिपुर 1 0
23. पंजाब 1 1
  कुल 1,892 766

 

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द