महासमुंद-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जिला महासमुन्द (छ0ग0) जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन दिनाॅकः-01दिसम्बर मंगलवार को जिला में 112 कोरोना पाॅजिटीव की पुष्टि हुई है । मिले जानकारी के अनुसार जिला में कोरोना पाॅजिटीव प्रकरण की स्तिथि इस प्रकार है। आज जिला में कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 112 है।
महासमुंद नगरपालिका परिषद में राशि महिलांग होंगीं नेता प्रतिपक्ष
आज तक कुल कोरोना पाॅजिटीव की संख्या ,6537 स्वस्थ होकर बुधवार को डिस्चार्ज की संख्या 41 ,स्वस्थ होकर आज तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 5622, आज हुये मृत्यू की संख्या 01 ,अब तक कुल मृत्यू की संख्या 92 है। आज के कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 112 है, विकासखण्डवार का योग इस तरह से है ।
महासमुन्द 44 बागबाहरा 17 पिथौरा 08 बसना 24 सरायपाली 19 है । इस तरह से आज जिले में कुल 112 कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई ।
संसदीय सचिव ने विभिन्न धान खरीदी केंद्रों में पहुंचकर खरीदी कार्य का किया शुभांरभ
कोरोना के 123 नए मामले, 112 को मिली छुट्टी
बलौदाबाजार- जिले में कोरोना के जहां 123 नये मामले आये हैं, वहीं 112 लोगों को इससे निजात भी मिली है। सबसे ज्यादा 42 प्रकरण अकेले कसडोल विकासखण्ड से हैं। इसके बाद 26 मामले बलौदाबाजार, 21 प्रकरण बिलाईगढ़, 17 प्रकरण पलारी, 21 सिमगा और 6 मामले भाटापारा विकासखण्ड से हैं। इसे मिलाकर जिले में पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 7313 तक पहुंच गई है। इसमें से 6349 का स्वास्थ्य ठीक हो चुका है। सक्रिय मरीज़ों की संख्या 853 है, जिनका इलाज़ जारी है। कोरोना जांच के लिए 1666 नमूने लिए गए।
धान खरीदी अभियान का आगाज आज से 3 हजार किसानों ने बेचा अपनी उपज
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com