Home छत्तीसगढ़ त्यौहारों को ध्यान में रखकर खाद्य प्रतिष्ठानों पर की जा रही है...

त्यौहारों को ध्यान में रखकर खाद्य प्रतिष्ठानों पर की जा रही है जॉच

मिठाई की दुकानों में मिलावटी मिठाईयाॅ की नही होगी बिक्री,जाॅच व् निगरानी के निर्देश
fail foto

महासमुंद-जिले के मिठाई की दुकानों में मिलावटी मिठाईयॉ व अन्य खाद्य पदार्थ बिकने की आशंका को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर डोमन सिंह ने सभी एसडीएम और खाद्य एवं औषधि प्रसाशन के अधिकारियों को ऐसे प्रतिष्ठानों जहां मिलावटी मिठाईयॉ एवं अन्य खाद्य पदार्थ बनाए जाते है उनकी जॉच एवं निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। इसके परिपालन में संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी पूरी सक्रियता के साथ मिलावटी एवं दूषित खाद्य सामग्रियों के नमूने जॉच कर रहें हैं। शिकायत मिलने पर भी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

नर्रा विद्यालय को नीति आयोग के अटल इन्नोवेशन मिशन के तहत मिला “ए” रैंक

खाद्य सुरक्षा अधिकारी, खाद्य एवं औषधि प्रशासन महासमुन्द ज्योति भानु ने बताया कि अनुविभागीय अधिकारी पिथौरा के द्वारा गठित टीम ने विकासखण्ड पिथौरा स्थित होटल, मिठाई दुकान एवं रेस्टॉरेंट में खाद्य सामग्री गुणवत्ता की जॉच की। इनमें खाद्य प्रतिष्ठानों मेसर्स प्रतीक स्वीट्स एवं रेस्टोरेंट से कलाकंद का नमूना एवं 500 रूपए का जुर्माना, पराग स्वीट्स से गाठिया का नमूना, तिवारी होटल से 500 रूपए का जुर्माना एवं 11 बॉटल एक्सपायरी किनले सोडा नष्ट कराया गया। छत्तीसगढ़ होटल से 200 रूपए का जुर्माना एवं उजाला होटल से 300 रूपए का जुर्माना किया गया।

मिठाई की दुकानों में मिलावटी मिठाईयाॅ की नही होगी बिक्री,जाॅच व् निगरानी के निर्देश

त्यौहारों को ध्यान में रखकर खाद्य प्रतिष्ठानों पर की जा रही है जॉच
fail foto

शाला परिसर में रोपीत पौधों को बचाने वाले छात्र -छात्रायें होगें सम्मानित :-

अनुविभागीय अधिकारी पिथौरा द्वारा आगामी त्यौंहार को ध्यान में रखते हुए

खाद्य प्रतिष्ठानों द्वारा बनाई जाने वाली खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जॉच हेतु टीम गठित की है।

टीम में नायब तहसीलदार उमेश कुमार लहरी को दल प्रभारी तथा सहायक

के रूप में खाद्य निरीक्षक सुशीला गबेल एवं नगर पंचायत के

राजस्व शाखा प्रभारी चन्द्रशेखर शुक्ला एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी शामिल है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/