महासमुंद-पिथौरा वनपरिक्षेत्र के ग्राम-मोंहदा में एक खेत में विद्युत करेंट का तार बिछाकर जंगली सुअर का अवैध शिकार किया गया इस मामले में वन विभाग के द्वारा छह लोगो को हिरासत में लेकर शिकार में प्रयुक्त सामग्री को जब्त किया गया है आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबध्य कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया है
मिली जानकारी के अनुसार 03 मई को सुरक्षा श्रमिको से सूचना मिली कि ग्राम- मोंहदा के दुखमा बाई पति सरजू गोड़ ग्राम-मोंहदा के खेत में विद्युत करेंट तार बिछाकर जंगली सुअर का अवैध शिकार किया गया। सूचना मिलने पर वन परिक्षेत्र अधिकारी, पिथौरा, उप वनमंडलाधिकारी, पिथौरा एवं वनमंडलाधिकारी, महासमुन्द के निर्देशन में तत्काल मौका पहंचकर आरोपियों को कक्ष क्र. 217 में हिरासत मे लिया गया।
अचानकमार टाईगर रिजर्व में चीतल का शिकार करने वाले 4 लोग पकडाए
वन्य प्राणी तेंदुआ के अवैध शिकार में चार आरोपियों को भेजा गया जेल
आरोपियों का नाम निम्नानुसार हैः- 01. कुमार सिंग पिता शंकर ठाकुर (30 ) ग्राम-मोंहदा 02 संतराम पिता पुरन ठाकुर (65) ग्राम-मोंहदा 03 नेहरु पिता जम्मू साहू (39) 04 गेंदराम पिता भिखारी धु्रव (45)ग्राम-मोंहदा 05 लोकनाथ पिता गणेशराम रावत(22) 06 लालूप्रसाद पिता संतराम यादव(25) ग्राम-मोंहदा, थाना-तेन्दूकोना, तहसील-पिथौरा, जिला-महासमुन्द के निवासी है।
आरोपियों के पास से बांस की खुटी 19 नग, काला वायर लगभग 150 कि.ग्रा, जी.आई. तार लगभग 01 कि.ग्रा.,परसुल 02 नग कत्तल 03 नग गुप्ती 02 नग, कुल्हाड़ी 01 नग, सफेद बोरा 03 नग, सफेद झिल्ली 01 नग, लकड़ी का कुंदा 02 नग जो शिकार में प्रयुक्त होता है जप्त किया गया। उक्त जंगली सुअर के मृत्यु से संबंधित वन अपराध प्रकरण क्रमांक 13419/25 दिनांक 03.05.2021 जारी कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। उसके पश्चात् मृत जंगली सुअर के समस्त अंगों सहित पूर्णरुप से वन परिक्षेत्र कार्यालय पिथौरा में जलाया गया।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/