अजित पुंज-बागबाहरा-जनपद क्षेत्र के ग्राम नवाडीह का बहुचर्चित मामला दबंग किसान कौशल यादव द्वारा बड़े झाड़ का जंगल काट कर सरकारी भूमि पर अवैध पोल्ट्री फार्म का निर्माण करने की पैमाइश करने पहुंची तहसीलदार की टीम ने शुक्रवार को मौकेपर पहुंच कर पाया कि कौशल यादव ने डेढ़ एकड़ वन भूमि पर लगे सैकड़ो सराई पेड़ों को काट कर पोल्ट्री फार्म का निर्माण किया जा रहा है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम,तहसीलदार व वन अधिकारियों को की थी ।लेकिन कोई कार्रवाई न होते देख ग्रामीणों ने एक जुट हो विरोध प्रदर्शन करने सड़क पर उतरे थे और एसडीएम कार्यालय का घेराव किया था।
जंगल में बावनपरी के 11 आशिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,56,980 रूपये बरामद
इस दौरान तहसीलदार ने ग्रामीणों को समझाइश देते हुए धरना खत्म करवाया था और पूरे मामले की जांच का आश्वासन दिया था।तहसीलदार के साथ मौके पर पहुंची टीम द्वारा की गई जांच में यह बात सामने आई कि कौशल यादव द्वारा सराई के सैकड़ो पेड़ काट कर डेढ़ एकड़ वन भूमि पर अवैध कब्जा कर पोल्ट्री फार्म शेड का निर्माण किया गया है जबकि उसे 50 डिसमिल भूमि पर खेती करने का पट्टा सरकार द्वारा प्रदान किया गया है,जिसका राजस्व अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की साक्षी में पैमाइश कर पंचनामा बना कर कौशल यादव को नोटिस थमा दिया गया।
पेंशनरो के लिए खुशखबरी-सेंट्रल प्रोसेसिंग सेल भोपाल की शाखा रायपुर में प्रारंभ
होली की बधाई व् आम जनता से कहा ये,,, गृहमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी-देखे वीडियो
कौशल यादव ने पैमाइश के दौरान तहसीलदार के समक्ष स्वीकार किया कि उसे 50 डिसमिल भूमि का पट्टा जीवन यापन करने खेती के लिए दिया गया था एवम उसके द्वारा जो भी अतिरिक्त भूमि पर कब्ज़ा कर शेड का निर्माण किया जाना प्रमाणित होगा वह उसे छोड़ेगा और अतिक्रमण कर बनाये गए शेड को उस भूमि से हटा देगा। ग्रामीणों ने राजस्व अधिकारियों को बताया कि अभी केवल एक ही शेड निर्माणाधीन है जबकि उसके द्वारा तीन और शेड 4 एकड़ भूमि पर लगे पेड़ो को काट कर बनाये जाने की योजना थी,जिसे ग्रामीण हर हाल में पर्यावरण व वन भूमि को बचाने के लिए आंदोलित हुए थे।
कब्ज़ा बचाने के लिए किया हाई टेंशन ड्रामा और आत्महत्या की चेतावनी
आजकल एक नया चलन सा चल गया है।जिसके तहत राजनीतिक उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए हकीकत को बदलने की कोशिश की जाती है। वन भूमि पर अवैध कब्जा कर पोल्ट्री फार्म शेड का निर्माण करने वाले दबंग किसान ने कथित रूप से मामले को राजनीतिक रंग देते हुए हाई टेंशन ड्रामा रचा था। जानकारी के अनुसार उसके द्वारा जनपद अध्यक्ष स्मिता चन्द्राकर व कदावर नेता जंप उपाध्यक्ष भेखलाल साहू द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अतिक्रमण हटाने नवाडीह ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे थे,के विरुद्ध दबंग किसान ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए आगाह किया था यद्यपि उसने पोल्ट्री फार्म का निर्माण पट्टे पर मिली भूमि पर किया है बावजूद उसके पोल्ट्री फार्म शेड को क्षति पहुंचाई जाती है तो वह परिवार सहित आत्म हत्या कर लेगा जिसकी जिम्मेदारी भाजपा नेताओं की होगी ।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/