Home छत्तीसगढ़ पेंशनरो के लिए खुशखबरी-सेंट्रल प्रोसेसिंग सेल भोपाल की शाखा रायपुर में प्रारंभ

पेंशनरो के लिए खुशखबरी-सेंट्रल प्रोसेसिंग सेल भोपाल की शाखा रायपुर में प्रारंभ

खरगोन जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत हुई बड़ी कार्यवाही

महासमुन्द- सेंट्रल प्रोसेसिंग सेल गोविंदपुरा भोपाल की शाखा बैरन बाजार रायपुर में प्रारंभ हो गया। ज्ञात हो कि राज्य बनने के 20 वर्ष अंतराल में , लम्बे संघर्ष के बाद अब छत्तीसगढ़ राज्य के पेंशनरो को भोपाल का चक्कर काटना नही पड़ेगा तथा भोपाल मध्यप्रदेश पर आश्रित नही रहना होगा। राज्य के पेंशन प्रदायकर्ता बैक अब बहाना नही बना कर सकेगा कि प्रकरण भोपाल भेज गया है। अब पेंशन प्रकरणों का शीघ्र निराकरण होगा।

होली की बधाई व् आम जनता से कहा ये,,, गृहमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी-देखे वीडियो

पेंशनरो के लिए खुशखबरी-सेंट्रल प्रोसेसिंग सेल भोपाल की शाखा रायपुर में प्रारंभ

92 कोरोना पाॅजिटीव मरीज की हुई पुष्टि महासमुंद जिला में

ज्ञात हो कि पेंशनधारी कल्याण संध , एवं छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा राज्य स्तर पर अनेकों बार राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के तत्कालीन प्रांताध्यक्ष स्व नरेन्द्र सिंह चन्द्राकर, एवम सी एल साहू , चंद्रशेखर तिवारी, सहित पेंशनधारी कल्याण संघ के उप प्रांताध्यक्ष नारायण लाल चन्द्राकर, राकेश साहू, रूपेश तिवारी, छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला महासमुन्द के जिलाध्यक्ष अशोक गिरि गोस्वामी, रेखराज शर्मा, शिव चन्द्राकर के नेतृत्व में राजधानी रायपुर के बुढातालाब के धरना स्थल में तथा जिला मुख्यालय महासमुन्द में अनेको बार धरना प्रदर्शन कर उक्त कार्यालय को रायपुर मे स्थापित करने आंदोलन किया। अब पेंशनरो के लिए रायपुर में सेंटल प्रोसेसिंग सेल के कार्यालय चालू हो रहा है। इससे पेंशनरों को बड़ी राहत मिलेगी। पेंशनरों एवम पेंशनधारी कल्याण संघ के सदस्यों में प्रसन्नता है। उक्त जानकारी पेंशनर संघ से केके चंद्राकार एवम आरके श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति में दिया है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/