Home छत्तीसगढ़ जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर का नाम ही नही काम बोलता...

जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर का नाम ही नही काम बोलता है

जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर का नाम ही नही काम बोलता है

तखतपुर-एक ओर जहां कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप एवं लाकडाउन जैसे विषम परिस्थिति में लोग जहां अपने घर में परिवार के साथ अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर के संस्थापक घनश्याम श्रीवास, संचालकगण मनोज कश्यप, संदीप यादव, ओंकार साहू, आकाश यादव, कैलाश धुरी, गोपाल कश्यप,राहुल श्रीवास, दुर्गेश साहू, दुष्यंत साहू, शिवदास मानिकपुरी,रमेश साहू, कुशाल सोनकर ,पप्पू साहू शोभनाथ साहू, दुर्गेश निर्मलकर, अजय श्रीवास, मनोज जायसवाल, धनंजय यादव, के पास असहाय एवं जरूरतमंदों की ब्लड की व्यवस्था में लगे रहते है और लोगों की उम्मीद में हमेशा खरा उतरने का प्रयास सफल रहता है।

22 एनसीसी कैडेड्स सहायक प्राध्यापकों के साथ रक्तदान के महादान में लिया भाग

जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर का नाम ही नही काम बोलता है

समिति के संचालक लोगों का कहना है कि ऐसे ही लोग हमारें दीवाने नही है,कही भी किसी के मदद के लिए हमेशा खड़े रहते है जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर के रक्तदाता एवं संचालक क्षेत्र में सुर्खियों में बने रहते है क्योंकि इनका नाम ही नही काम भी बोलता है ।

रक्तदान पखवाड़े में 146 यूनिट रक्त एकत्र,दानवीरों को किया जाएगा सम्मानित

जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर का नाम ही नही काम बोलता है

सप्ताह के अंत तक शुरू होगा 600 बिस्तर कोविड अस्पताल,सांसद ने किया निरीक्षण

आज रक्तदान करने वाले रक्त वीर एवं समिति के सक्रिय संचालक गोपाल कश्यप ने रक्तदान करते हुए कहा मैं भाग्यशाली हूँ कि मैं जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर का संचालक हूँ मेरे वजह से किसी की आंखों में आंसू नहीं आने दूंगा अपने ओर से जितना भी हो उसकी मदद करूंगा। ऐसी सोच रखने वाले रक्तवीर युवा की समिति के संस्थापक घनश्याम श्रीवास द्वारा प्रशंसा की और समिति की ओर से उसकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसे ही आगे भी हमेशा समाज सेवा करते रहेगे ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/