दिल्ली-इसरो ने सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीकोटा से एमेज़ोनिया -1 और 18 अन्य उपग्रहों को ले जाने वाले PSLV-C51 को लॉन्च किया है । एमेज़ोनिया 1 पहला ऐसा सेटेलाइट है जो पृथ्वी की निगरानी करेगा इसे ब्राजील द्वारा विकसित किया गया है या उपग्रह जंगलों की कटाई की निगरानी आदि पर मददगार साबित होगा । पहले इस मिशन में कुल 20 सैटेलाइट जाने वाले थे लेकिन तकनीकी कारणों की वजह से इनकी संख्या में कमी की गई ।
20 लाख किसानों के खातों में ट्रान्सफर किये 400 करोड़ रूपये CM चौहान ने
मरु महोत्सव में रेगिस्तान के जहाज ऊँटों की भागीदारी से जुड़ी स्पर्धाओं के नाम रहा
प्रदेश के 153 खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी नौकरी CM गहलोत ने लिया निर्णय
जयपुर में चोरो ने एक अजीबोगरीब तरह से चोरी की घटना को दिया अंजाम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएसएलवी-सी51/एमेज़ोनिया-1 मिशन के पहले समर्पित वाणिज्यिक प्रक्षेपण की सफलता पर एनएसआईएल और इसरो को बधाई दी। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएसएलवी-सी51/एमेज़ोनिया-1 मिशन के पहले समर्पित वाणिज्यिक प्रक्षेपण की सफलता पर एनएसआईएल और इसरो को बधाई। इससे देश में अंतरिक्ष सुधारों के एक नए युग का सूत्रपात होता है। 18 को-पैसेंजर्स में चार छोटे उपग्रह शामिल थे जो हमारे युवाओं के जोश और उनके नवप्रवर्तनशील होने को प्रदर्शित करता है।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/