जयपुर- सामान्य प्रशासन विभाग के अधीन संचालित सर्किट हाउसेज में व्यवस्थाओं को सुचारू एवं सुदृढ़ बनाने के लिए लंबे समय से रिक्त 161 विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके लिए अभ्यर्थना राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को भेजी जाएगी।
सीएम गहलोत ने हाउस कीपर के 33 पद, देशी कुक के 33 पद, वेटर के 66 पद एवं मशालची के 29 पदों पर भर्ती किए जाने की सहमति प्रदान की है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से सर्किट हाउसेज में व्यवस्थाएं बेहतर होने के साथ ही युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे।
महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में संवेदनशीलता से कार्रवाई हो– cm गहलोत
पुरुष- महिला मुक्केबाज़ प्रशिक्षण व् प्रतियोगिता के लिए इटली और फ्रांस जाएगे
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2020-21 के बजट में सामान्य प्रशासन विभाग में 200 पदों पर भर्ती की घोषणा की थी। इसके तहत इन 161 पदों पर भर्ती की मंजूरी प्रदान की गई है।
न्यायालयों में सात नवीन पदों के सृजन को मंजूरी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर के दो न्यायालयों में सात नवीन पदों के सृजन को मंजूरी दी है। नवसृजित न्यायालय जिला एवं सेशन न्यायाधीश जयपुर महानगर द्वितीय में लिपिक ग्रेड-प्रथम के चार पद सृजित करने की स्वीकृति दी है। इसी के साथ उन्होंने न्यायालय वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट जयपुर-द्वितीय में लिपिक ग्रेड-द्वितीय के एक तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के दो नवीन पद सृजित करने की भी सहमति दी है।
बैकलॉग पदों पर नियुक्ति के लिए कनिष्ठ सहायक के 29 पदों के अस्थाई सृजन को मंजूरी
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के बैकलॉग के पदों पर नियुक्ति देने के लिए कनिष्ठ सहायक के 29 अतिरिक्त पद अस्थाई रूप से सृजित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।
सीएम गहलोत की इस स्वीकृति से राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग में बैकलॉग के पदों पर कनिष्ठ सहायक भर्ती-2018 की रिजर्व लिस्ट से चयनित किए गए अनुसूचित जाति के 9 एवं जनजाति वर्ग के 20 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिया जाना संभव हो सकेगा।
मोदी सरकार की मंशा साफ है तो MSP व मंडी व्यवस्था को कानून बना दे-द्वारिकाधीश
राशि मांग करने वाले सरपंच बर्खास्त सोशल मीडिया पर स्क्रीनशाट हुआ था वायरल
स्थानीय स्तर पर मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं: मंत्री गुरु रूद्रकुमार
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com
WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
TwitterDNS11502659
Facebookdailynewsservices