रायपुर-सुरक्षित भव: फाउंडेशन ने इंडियन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड छत्तीसगढ़ पूर्व मुख्यमंत्री के कर-कमलो से सम्मान पत्र प्राप्त किया। सुरक्षित भव: फाउंडेशन द्वारा सामाजिक,रचनात्मक व् विभिन्न कल्याणकारी कार्यो के लिए अब तक अनगिनत सम्मान और प्रशस्ति पत्र प्राप्त किए है। फाउंडेशन को मिले अन्य रिकॉर्ड में एक और रिकार्ड अपने खाते में दर्ज करा लिया है। छत्तीसगढ के पूर्व मुख्यमंत्री वा नेता प्रतिपक्ष डॉ. रमन सिंह के द्वारा इंडियन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त किया ।
छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने की शिकायतों की सुनवाई
फाउंडेशन द्वारा 2013 में रायपुर के जयस्तंभ चौक में लगे वाटरप्रूफ स्पीकर के माध्यम से ऑडियो जिंगल्स द्वारा अपना जागरूकता अभियान “मिशन संभव”की शुरुआत की थी, और आज संस्था अपना कार्य छत्तीसगढ़ के लगभग 10 शहरों के साथ महाराष्ट्र में भी अपना कदम आगे बढ़ा चुकी है। प्रदेश की राजधानी के प्रमुख चौक-चौराहों पर लगे ट्रैफिक रेडियो से मधुर गीतो,सुरक्षात्मक एवम रोचक जागरूकता भरे संदेश या कोई नई जानकारी देते है । ट्रेफ़िक सिंगल्स पर रुके हुए वो कुछ सेकेंड लोगों को बोझिल न लगे और रुकने का समय का पता भी न चल सके का उपाय किया गया।
गैंगस्टर रवि पुजारी 9 मार्च तक रहेगे पुलिस हिरासत में, कोर्ट ने दिया आदेश
मिशन संभव ने अनेक प्रयास किए हैं स्मार्ट सिटी के साथ स्मार्ट ट्रैफिक बनाने के लिए आमजन का सहयोग भी जरूरी है । इसी के साथ संस्था राहगीरों को व् सभी प्रकार के वाहन चालको से आग्रह करती है ट्रेफ़िक सिंगल्स पर रुके हुए स्पीकर पर आ रहे संदेशों को ध्यान पूर्वक सुने और यातायात के नियमो का पालन करते हुए सुरक्षित गंतव्य तक पहुँचे ।
सुरक्षित भव: फाउंडेशन ने इस रिकार्ड के प्राप्ति हेतु संस्था ने अब
तक उनका साथ देने वाले राहगीरों, प्रशासनिक अधिकारियों व उनका समर्थन,
सहयोग करने वाले सामाजिक संस्थाओं व
अपने सभी सदस्यों का धन्यवाद् व आभार मानती है ।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/