महासमुन्द- गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रभारी मंत्री बनने के बाद प्रथम नगर आगमन पर संसदीय सचिव व विधायक विनोद चंद्राकर की अगुवाई में कांग्रेसजनों ने उत्साह के साथ स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत प्रभारी मंत्री साहू ने अभूतपूर्व स्वागत के लिए सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार जताया।
इंदौर में एशिया के सबसे लंबा व् दुनिया के पांचवां सबसे लंबा हाई स्पीड ट्रैक का उद्घाटन
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले का प्रभार बदलकर महासमुन्द की जिम्मेदारी गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को दी है। प्रभारी मंत्री बनने के बाद आज बुधवार को गृहमंत्री का बुधवार 30 जून को प्रथम नगर आगमन हुआ। जैसे ही प्रभारी मंत्री का काफिला नदी चौक घोड़ारी पहुँचा वैसे ही संसदीय सचिव चंद्राकर की अगुवाई में कांग्रेसजनों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान गृह मंत्री को चावल से तौला गया।
सर्वश्रेष्ठ मंत्री सर्वे में योग्य मंत्री बने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू होगा दिल्ली में कल सम्मान
इस दौरान प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डाॅ रश्मि चंद्राकर, विधायक प्रतिनिधि दाउलाल चंद्राकर, अमरजीत चावला, जिपं उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, कांग्रेस के ब्लाॅक अध्यक्ष ढेलू निषाद, खिलावन बघेल, खिलावन साहू, हीरा बंजारे, अरूण चंद्राकर, कपिल साहू, ओमप्रकाश यादव, शिव यादव, ताम्रध्वज निषाद, सचिन गायकवाड़, दिलीप चंद्राकर, नरेश सारथी, प्रेम साहू, निखिल चंद्राकर, ब्रिजेन हीरा बंजारे, ममता चंद्राकर, तोषण कन्नौजे, मानिक साहू आदि मौजूद थे।
संसदीय सचिव की पहल पर गृहमंत्री ने ली क्लास,दहेज हत्या गुत्थी सुलझी 6 गिरफ्तार
इसके बाद संसदीय सचिव चंद्राकर, प्रभारी मंत्री के साथ काफिला के साथ नगर की ओर निकले। इस दौरान बेलसोंडा, त्रिमूर्ति काॅलोनी, तिवारी हाॅस्पिटल के पास, विठोबा टाॅकीज चौक, बस स्टैंड, अंबेडकर चौक, स्वामी चौक, कांग्रेस भवन, नगरपालिका के सामने, जनपद पंचायत के सामने, तहसील कार्यालय के सामने, बरोंडा चौक में आतिशबाजी के साथ प्रभारी मंत्री का स्वागत किया गया। जहां सेवनलाल चंद्राकर, नपा उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, जिपं उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, प्रमोद चंद्राकर, नपा की नेता प्रतिपक्ष राशि महिलांग, अमर चंद्राकर, अमन चंद्राकर, आवेज खान, बबलू हरपाल, धीरज सरफराज, व्यंकटेश चंद्राकर, विवेक पटेल, अक्षय साकरकर, आदि के नेतृत्व में जोशीला स्वागत किया गया।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/