Home क्राइम हाईटेक तरीके से IPL में सट्टा खिलाते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति...

हाईटेक तरीके से IPL में सट्टा खिलाते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

सिटी कोतवाली में धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

हाईटेक तरीके से IPL में सट्टा खिलाते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
file foto

महासमुंद-आरोपी द्वारा हाईटेक तरीके से आनलाईन वेबसाईट के माध्यम से खेला जा रहा था लाखो का सट्टा। मुम्बई इंडियन एवं कोलकाता नाईट राईडर IPL क्रिकेट मैच में सट्टा खेलते व खिलाते 01 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  आरोपी के पास से नगदी 33,000/- रूपये सहित अन्य समान में भी जप्त किया गया है।थाना सिटी कोतवाली में धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

कार्यालय पुलिस अधीक्षक से मिली जानकारी के मुताबिक़ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला को मुखबिर के माध्यम से पता चला कि नगर में एक व्यक्ति IPL क्रिकेट मैच में सट्टा-पट्टी खिला रहा है इसे गंभीरता से लेते हुये सायबर सेल की टीम तथा थाना सिटी कोतवानी पुलिस की टीम को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

IPL क्रिकेट मैंच पर सट्टा खिलाते हुए जिला में 07 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हाईटेक तरीके से IPL में सट्टा खिलाते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

हिट स्ट्रोक का बढ़ सकता है खतरा गर्मी की वजह से करे यह उपाय 

संयुक्त टीम के द्वारा भवानी मंदिर के पास पंजाबी पारा में अनिल शेवानी पिता सुन्दर दास शेवानी (43) अपने घर में IPL मैंच टी.वी. एवं मोबाईल के माध्यम से हाईटेक तरीके से सट्टा-पट्टी गेम लिख रहा था को पकड़ा। आरोपी अनिल शेवानी के कब्जे से 01 नग 100 पेज की कापी मिला ।

कापी में मुम्बई इंडियन लिखा हुआ भाव एवं दूसरे पेज में के.के.आर. कलकत्ता,Setion तीसरे पन्ने में, चौथे पन्ने में NHP अन्नु सट्टा-पट्टी का हिसाब किताब पन्नों में लिखा में लिखा हुआ कुल हिसाब 148000/- रूपये एवं नगदी रकम 33000/- रूपये, 05 नग विभिन्न कंपनी के मोबाईल कुल कीमत 72,000/- रूपये व 01 नग डाॅट पेन एवं 01 नग टी.वी. Crown कंपनी का कीमति 16000/- रूपये एवं 01 नग Setup बाक्स NXF कंपनी का सामान सहित कुल नगदी रकम 2,69,000/- रूपये जप्त किया गया।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) महासमुन्द कल्पना वर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवानी निरीक्षक शेर सिंह बन्दे एवं सायबर प्रभारी संजय सिंह राजपूत एवं , ललित चन्द्रा,जशीत एक्का ,आबिद खान,अभिषेक सिहं राजपूत, रिजवान खान,विजय जांगडे द्वारा की गई।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द