Home छत्तीसगढ़ इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत करने के लिए विभिन्न खेल-गतिविधियों का आयोजन

इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत करने के लिए विभिन्न खेल-गतिविधियों का आयोजन

कार्यक्रम मिनी स्टेडियम महासमुंद में शनिवार 13 नवम्बर को प्रातः 6.30 से 8.00 बजे तक होगा

इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत करने के लिए विभिन्न खेल-गतिविधियों का आयोजन
Print

महासमुंद-लोगों की बेहतर सेहत और जागरूक करने के साथ ही उनकी इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अनूठी पहल की जा रही है। जिला खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे ने बताया कि यह कार्यक्रम मिनी स्टेडियम महासमुंद में शनिवार 13 नवम्बर को प्रातः 6.30 से 8.00 बजे तक होगा।

खेल अधिकारी ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव एवं इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करने हेतु योगा, जुंबा, कराटे, बास्केटबॉल, बालीबॉल, क्रिकेट, फुटबॉल, हैंडबॉल, हांकी, नेटबाल, सॉफ्टबॉल, स्केटिंग, बाल बैडमिंटन, कुर्सी दौड़ व अन्य मनोरंजनात्मक गतिविधियां आयोजित होंगी।

छत्तीसगढ़ गुड गवर्नेंस मामले में देश के पाँच शीर्ष राज्यों में हुआ शामिल

इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत करने के लिए विभिन्न खेल-गतिविधियों का आयोजन

जिला आयुर्वेद अधिकारी को सेवानिवृत्ति पर दी गई भाव-भीनी विदाई

इसमें आप अपनी इच्छा अनुसार गतिविधियों में भाग ले सकते हैं तथा संचालित गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी सहित स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राएं, बच्चें, युवाओं सहित गणमान्य नागरिकों से आग्रह किया है कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत उपस्थित होकर गतिविधियों में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनावे।