Home छत्तीसगढ़ इमली भाठा में जब्त किए 2 नग टुल्लू पंप, सघन निरीक्षण शुरू

इमली भाठा में जब्त किए 2 नग टुल्लू पंप, सघन निरीक्षण शुरू

इमली भाठा में जब्त किए 2 नग टुल्लू पंप, सघन निरीक्षण शुरू

महासमुंद- नगर पालिका जल विभाग के विशेष कार्यदल ने रविवार को नल कनेक्शन में टुल्लू पंप का उपयोग करने वाले लोगों पर कार्रवाई करते हुए 2 नग टुल्लू पंप जब्त किए। कार्यदल ने पालिका के वार्ड क्रमांक-2 इमली भाठा क्षेत्र में सघन रूप से निरीक्षण करते हुए नल कनेक्शनों में लगाए गए टुल्लू पंप की जब्ती की।

14 एवं 15 मार्च को आयोजित श्याम महोत्सव को ले कर नगर में तैयारियां प्रारम्भ

इसके अलावा साथ ही संबंधित लोगों को हिदायत दी कि वे नल कनेक्शन में टुल्लू पंपों का उपयोग कदापि न करें, ताकि इमली भाठा के सभी लोगों के घर तक पर्याप्त रूप से पेयजल पहुंचे।लोगों को समुचित मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो सके।नगर पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कहा है कि नल कनेक्शन में टुल्लू पंप लगाकर पानी खींचने का कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब टुल्लू पंप जब्ती के साथ नल कनेक्शन काटने की भी कार्रवाई की जाएगी।

मोटर सायकल का किश्त पटाने के नाम पर चोरी, 02 आरोपी माल सहित गिरफ्तार

सामुदायिक भवन का होगा निर्माण

महासमुंद. पटरी पार के आधी आबादी को जल्द ही सौगात के रूप में अयोध्या नगर वार्ड क्रमांक 3 में एक करोड़ की लागत से स्व. भागवत कोसरिया सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा. जिसके लिए संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने स्वीकृति दे दी है.

आज भी बड़े ही शान से शिक्षा के क्षेत्र में इस कॉलेज का लिया जाता है नाम-कुल सचिव पाण्डेय

अयोध्या नगर में सामाजिक, सांस्कृतिक, विवाह आदि आयोजनों के लिए खासे परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इन सब को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर और प्रेसिडेंट इन कौसिंल के सदस्यों ने अयोध्या नगर में सामुदायिक भवन के लिए संसदीय सचिव एवं विधायक विनोद चंद्राकर तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को डेढ़ करोड़ का प्रस्ताव भेजा था. उक्त सामुदायिक भवन निर्माण के लिए नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा अधोसंरचना मद से एक करोड़ की स्वीकृति दे दी है.

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/