Home क्राइम अवैध नशीली इंजेक्शन व सिरप के साथ तीन व्यक्ति पुलिस के गिरफ्त...

अवैध नशीली इंजेक्शन व सिरप के साथ तीन व्यक्ति पुलिस के गिरफ्त में

सरसीवा रोड काशी पाली चौक व् बस स्टैंड में आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया

अवैध नशीली इंजेक्शन व सिरप के साथ तीन व्यक्ति पुलिस के गिरफ्त में

महासमुंद-02 अलग अलग मामलो में सरायपाली पुलिस ने अवैध नशीली इंजेक्शन व सिरप के साथ तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया है,उनके पास से Roxxcool c 350 नग सिरप रिकॉडल 100 ml 75 नग कुल 425 नग सिरप
pentazocine Lactate injection IP 01ml कुल 450 नग इंजेक्शन जप्त किया है।आरोपियों के खिलाफ थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 135/22,136/2022 धारा 21 नारकोटिक एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया है।

कार्यालय पुलिस अधीक्षक से मिली जानकारी के मुताबिक़ थाना सरायपाली के निरीक्षक आशीष वासनिक को मुखबिर के सुचना मिली की दो व्यक्ति बाइक सीजी 13 V 3204 में अवैध रूप से मादक पदार्थ रखकर उड़ीसा से सरसीवा की ओर आ रहे हैं।

प्रतिबंधित नशीली टेबलेट व कोडीन युक्त सिरप के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार

अवैध नशीली इंजेक्शन व सिरप के साथ तीन व्यक्ति पुलिस के गिरफ्त में

सूचना पर सरसीवा रोड काशी पाली चौक पर उक्त बाइक सवार (1) ईश्वरी यादव पिता कौशल प्रसाद यादव (39) निवासी वार्ड 27 रामनगर थाना मानिकपुर कोरबा (2) पंकज सिंह पिता स्वर्गीय राकेश सिंह जाति ईसाई (33) निवासी आईटीआई रामपुर थाना रामपुर जिला कोरबा के पास से प्लास्टिक के बोरे में अवैध नशीली इंजेक्शन व सिरप ROxx cool – c 350नग सिरप की.38500 रूपये Recodel 100 ml 75 नग सिरप कीमती 10350 रूपये सीरप 02 नग मोबाईल को जप्त किया ।

जशपुर का काजू अन्य राज्यों में विशेष पहचान बना रहा है, अपनी पौष्टिकता व् स्वाद का

अवैध नशीली इंजेक्शन व सिरप के साथ तीन व्यक्ति पुलिस के गिरफ्त में

इसी क्रम में मुखबीर के सूचना पर हमराह स्टाफ के रवाना होकर बस स्टैंड सरायपाली पहुंच कर दबिश दिए जहां एक व्यक्ति काले रंग के बैग लेकर बस का इंतजार करते हुए संदिग्ध अवस्था में मिला जिसे चेक करने पर उसके काले रंग के बैग में Pentazonic Lactate injection IP – 01ml इंजेक्शन 450 नग कीमती 10908 मिलने पर आरोपी का नाम पता पूछने पर अपना नाम त्रिपुरारी साहू पिता स्वर्गीय शत्रुघन साहू (31) निवासी ग्राम डिंगापुर संस्कार भारती स्कूल के सामने थाना रामपुर जिला कोरबा छत्तीसगढ़ का होना बताया।

संपूर्ण कार्यवाही मे उप निरीक्षक अनिल पालेश्वर ,सोनचंद डहारिया , ललित पटेल,योगेंद्र बंजारे, कमल जांगड़े, मानवेंद्र ढीढ़ी ,राकेश कुमार, राहुल वर्मा, अमित जयसवाल, सरफुद्दीन अंसारी व समस्त स्टाफ थाना सरायपाली का योगदान रहा।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द