IIT की छात्रा की आत्महत्या मामले पर एक टीम बनाई जाएगी-पुलिस कमिश्नर

साभार ANI

चेन्नई पुलिस कमिश्नर एके विश्वनाथन का कहना है कि IIT मद्रास की छात्रा फातिमा लतीफ आत्महत्या मामले पर एक टीम बनाई जाएगी, जो अतिरिक्त आयुक्त और कुछ वरिष्ठ अधिकारियों की अगुवाई में मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी पहलू ध्यान देगी

https;-पूर्व कृषि मंत्री को थप्पड़ मारने वाला फरार अपराधी पुलिस की गिरफ्त में

ज्ञात हो कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (ndian Institute of Technology), मद्रास की छात्रा फातिमा लतीफ नौ नवंबर की सुबह अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी के फंदे से झूलती मिली थी. फातिमा के शिक्षकों के अनुसार वह पढ़ाई में होशियार थी और क्लास टॉपर भी थी. उनका कहना है कि फातिमा ने पिछले आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम में नेशनल लेवल पर सबसे ज्यादा स्कोर किया था.मृतका के माता-पिता का आरोप है कि छात्रा ने फोन में लिखे नोट में एक प्रोफेसर को इसका जिम्मेदार बताया है.फातिमा की आत्महत्या (Suicide) के तीन दिन बाद उनके माता-पिता ने केरल के मुख्यमंत्री को एक पत्र लिख कर सही जांच करने की बात कही थी.

https;-6 सोने की छड़ें और विदेशी मुद्रा 45.4 लाख रुपये के साथ 2 गिरफ्तार