पंचायत सचिव व रोजगार सहायक की बेमियादी हड़ताल से ग्रामीण योजनाएं व रोजगार ठप्प

हड़ताल को भाजपा नेताओं और सरपंच संघ का मिल रहा व्यापक समर्थन

पंचायत सचिव व रोजगार सहायक की बेमियादी हड़ताल से ग्रामीण योजनाएं व रोजगार ठप्प
fail foto

अजित पुंज-बागबाहरा- छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ और रोजगार सहायक संघ अपनी मांगों को लेकर 26 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।पंचायत सचिवों ने शासकीयकरण की मांग और रोजगार सहायकों ने वेतनमान निर्धारण और नियमितीकरण की मांग की है। लेकिन अब तक शासन- प्रशासन के कानों में जूं तक नही रेंगती है। सरपंच संघ और भाजपा नेताओं सहित जनपद अध्यक्ष स्मिता हितेश चन्द्राकर व उपाध्यक्ष भेखलाल साहू ने सचिव संघ की मांगों का समर्थन किया है। हड़ताल के कारण ग्रामीण योजनाएं और रोजगार पूरी तरह ठप्प पड़े हुए हैं।

जनपद अध्यक्ष स्मिता हितेश चन्द्राकर ने सचिव संघ की मांग को उचित बताया है और कहा है कि सरकार से जो मांग सचिवों व रोजगार सहायकों ने की है वे सभी मांग जायज है ।उनकी मांगों को सरकार को अविलंब पूरा कर देना चाहिए। वंही उपाध्यक्ष भेखलाल साहू ने सचिव संघ की मांग का समर्थन करते हुए कहा है कि ग्रामपंचायत सचिव केंद्र व राज्य की योजनाओं को देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने का कार्य करते है,हडताल से सारे कार्य ठप्प है । इनकी शासकीयकरण की मांग जायज है।शासन को इनकी मांगे पुरी करनी चाहिए,वंही रोजगार सहायकों की 3 सूत्रीय मांगें भी न्यायोचित है।प्रशासन को इनकी मांग स्वीकार करनी चाहिए।

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी 12 जनवरी को ‘खादी प्राकृतिक पेंट’ को करेगे लांच

पंचायत सचिव व रोजगार सहायक की बेमियादी हड़ताल से ग्रामीण योजनाएं व रोजगार ठप्प

मुक्तिधाम सेवा समिति के सदस्यों का संसदीय सचिव ने किया सम्मान

ग्रामपंचायत सचिव संघ अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर 26 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है।ग्रामीण विकास की रीढ़ कहे जाने में सहायक, पंचायत सचिव व रोजगार सहायक की हड़ताल अब भी जारी है।उनका कहना है सरकार अब भी उनकी मांगों पर ध्यान नही दे रही है। रोजगार सहायकों के हड़ताल पर चले जाने से व्यवस्था पूरी तरह ठप्प हो गई है। सरपंचों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।फलस्वरूप सरपंच संघ ने भी इसे अपना पुरा समर्थन दिया है। प्रदेश के 65 विधायकों ने पंचायत सचिवों का शासकीयकरण करने की अनुशंसा भी की है।

प्रदेश सचिव संघ के महामंत्री चन्द्रहास नायक ने बताया कि प्रदेश सचिव संघ के आव्हान पर जनपद मुख्यालय में काम बंद, कलम बंद कर ग्राम पंचायत के सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे है। हमारे साथी कोविड19 के संक्रमण के रोकथाम मे रातदिन ड्यूटी करते है। इस दौरान 25 सचिव कोरोना संक्रमित हो गए थे ,जिनका निधन हो गया। बीमायोजना की सुविधा से वंचित होने कारण मृतक सचिवों के परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उनके जीवन निर्वाह में भी कठिनाइयो का सामना करना पड़ रहा है। मांगे पूरी नहीं होने तक पंचायत सचिव संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी है।

भूख हड़ताल के क्रम में ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रप्रताप सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष जयदेव बघेल,तथा प्रदेश महामंत्री चंद्रहास नायक ,शबीना खान, सुनीता सोनवानी,चंद्रिका दीवान, पुन्नी मौर्य,खेमराज चन्द्राकर, टेकराम दीवान, रूपेश साहू भूख हड़ताल पर बैठे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices