अजित पुंज-बागबाहरा-महासमुन्द जिले में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है । हाथियों के आतंक से एक ओर जंहा ग्रामीणों की जान जा रही है वहीं वन विभाग इस आतंक को रोकने में पूरी तरह विफल साबित हो रहा है। अगर वनविभाग द्वारा हाथियों के उत्पात को रोकने के लिए कोई ठोस उपाय नही किये गए, तो हाथी- मानव संघर्ष की घटनाओं में बड़ी तेजी आ जावेगी। बताया जाता है कि जंगलों में हाथियों के लिए पर्याप्त चारा व पानी उपलब्ध नही है जिसके कारण हाथी ग्रामीण इलाकों की ओर रुख कर रहे है ।
DFO पंकज राजपूत के मुताबिक हाथियों के आतंक से ग्रामीणों को निजात दिलाने के लिए गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए है और जंहा भी उनकी लोकेशन ट्रेस होती है,समीपवर्ती गांवों को अवेयर किया जाता है। ग्रामीणों को ताकीद किया जाता है कि सुबह होने पर ही घर से निकलें।
हाथी विचरण स्थल पर लोगों को कर्फ्यू जैसा वातावरण बनाना चाहिए-जानिए क्यों ?
खेत में धान काट रहे किसान को हाथी ने मार डाला,पत्नी ने दौड़कर बचाई अपनी जान
बताया जाता है कि शुक्रवार व शनिवार की दरम्यानी अलसुबह 3 बजे ,खल्लारी थाना क्षेत्र के आमकोनी रेंज के कक्ष क्रमांक 89-90 से सटे गांव धर्मपुरा में दो जंगली हाथियों का झुंड देखने को मिला।दो हाथियों के झुंड ने एक 40 वर्षीया महिला बिसाहिन बाई विश्वकर्मा को पटक कर मार डाला और महिला का शव पूरी तरह क्षत विक्षत कर दिया। इस संबंध में बताया जाता है कि धर्मपुरा के प्रेमसागर विश्वकर्मा अपनी पत्नी बिसाहिन व 19 वर्षीया भांजी खुशबू के साथ मोटरसाइकिल से तड़के 3बजे ग्राम बिजरापाली के तालाब में मनरेगा अंतर्गत मजदूरी करने जा रहा था।
इंडियन इम्यूनोलॉजिकल लिमिटेड कोवैक्सीन टीके के लिए औषधि पदार्थ बनाएगा
रास्ते मे दो हाथियों से उनका सामना अकस्मात हो गया।पति व भांजी किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाने में सफल हो गए , वहीं बिसाहिन बाई भागने में असफल होने पर हाथी ने अपनी सूंड़ में फंसा कर महिला को हवा में ऊपर उछाल दिया,उसके बाद पटक पटक कर उसकी जान ले ली। महिला की मौत के बाद आसपास गांवों में हड़कंप मच गया।काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए।इसके बाद दोनों हाथी वंहा से जंगल की ओर भाग गए।
डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल बलौदाबाजार में शुरू हुआ स्वयं का ऑक्सीजन प्लांट
इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने की दिशा में वन विभाग द्वारा किसी तरह का प्रयास नही किया जा रहा है। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। वन विभाग के उपमंडलाधिकारी शिवशंकर नाविक व वनपरिक्षेत्र अधिकारी विकास चन्द्राकर ने मृतका के परिजनों को 25 हज़ार की तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जावेगा। घटना की संपूर्ण जानकारी खल्लारी पुलिस को दे दी गई है।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/