बलौदाबाजार-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बाबा गुरु घासीदास की जन्मभूमि एवं तपोभूमि गिरौदपुरी धाम में आयोजित गुरुदर्शन मेला में शामिल हुए। उन्होंने गुरु गद्दी एवं जैतखाम की पूजा-अर्चना कर नमन किया और छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ जनता की खुशहाली और तरक्की के लिए कामना की।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने सर्व सुविधा युक्त ऊर्जा स्वराज यात्रा बस में की सवारी
NPPA ने मधुमेह रोधी दवाओं सहित 81 दवाओं का मूल्य किया निर्धारित
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गिरौदपुरी मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष और गुरु गद्दी नशीन विजय गुरु से भी गुरु निवास में मुलाकात की और उनका भी आशीर्वाद लिया। गुरु रूद्रकुमार ने इस अवसर पर मंदिर में स्थापित जैतखाम में सफेद पालो चढ़ाया। तीन दिवसीय गुरुदर्शन मेला का आज समापन था।
अव्यक्त प्रेम,असल बात,शाम की थकी लडकी,प्रभुत्व की बात व् अंतर-महेश राजा
इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ शिव डहरिया, संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक चंद्रदेव राय, संसदीय सचिव शकुन्तला साहू, कलेक्टर सुनील जैन, एसपी आई के अलिसेला सहित बड़ी संख्या में राजमहन्त, संत और श्रद्धालु गण उपस्थित थे।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/