Home खास खबर गृहमंत्री पहुचे पाटन के ग्राम बठेना, एक ही परिवार के 05 सदस्यों...

गृहमंत्री पहुचे पाटन के ग्राम बठेना, एक ही परिवार के 05 सदस्यों की मौत के मामले में

पुलिस के आलाधिकारियों को दो टूक शब्दों में सख्त आवश्यक कार्यवाही करने के दिए आदेश

गृहमंत्री पहुचे पाटन के ग्राम बठेना, एक ही परिवार के 05 सदस्यों की मौत के मामले में

एमके शुक्ला-रायपुर-एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत, के मामले में,आज अलसुबह ग्राम- बठेना, पाटन-जिला-दुर्ग पहुंचे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू उनके साथ पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद थे । गांव पहुंच कर वस्तुस्थिति का लिया जायजा व् अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश। दुर्ग जिले के पाटन के ग्राम बठेना में हुए एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत के पीछे क्या कारण हो सकता हैं जिसकी जानकारी लेने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू आज अलसुबह ग्राम बठेना पहुँचे उनके साथ पुलिस के आलाधिकारी भी मौजूद रहे, आप को बतादें कि ग्राम बठेना में हुए इस मामले को लेकर गृहमंत्री बहुत ही सख्त दिखे।

भूमाफियाओं पर प्रशासन का कड़ा प्रहार, 400 करोड़ रुपये की भूमि हुई अतिक्रमण मुक्त

मोटर सायकल का किश्त पटाने के नाम पर चोरी, 02 आरोपी माल सहित गिरफ्तार

गौरतलब हो कि दुर्ग जिले के पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम बठेना में एक ही परिवार के 5 लोगों की मृत्यु के विषय में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश पहले ही दे दिए हैं। वहीं आज उन्होंने पुलिस के आलाधिकारियों को दो टूक शब्दों में सख्त आवश्यक कार्यवाही करने का आदेश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस मामले का परिणाम सामने आना चाहिए।

राष्ट्रपति नर्मदा के ग्वारीघाट पर माँ नर्मदा की महाआरती में हुए शामिल

ज्ञात हो कि मृतक में राम बृज गायकवाड पिता रंगु राम उम्र 52 वर्ष, निवासी बठेना खार सिरसा बाड़ी थाना पाटन संजू गायकवाड़ पिता राम बृज गायकवाड़ 24 वर्ष, बठेना खार सिरसा बाडी थाना पाटन ने फाँसी लगाकर और एक ही परिवार की तीन महिलाये जिनके पैरावट में जलाकर मृत्यु हुई थी । महिलाओं में जानकी बाई पति राम बृज गायकवाड़ उम्र 47 वर्ष, बठेना खार सिरसा बॉडी थाना पाटन, दुर्गा गायकवाड़ पिता राम बृज गायकवाड़ 28 वर्ष, बठेना खार सिरसा बाडी थाना पाटन एवं ज्योति गायकवाड़ पिता राम बृज गायकवाड़ 21 वर्ष, बठेना खार सिरसा बाडी थाना पाटन शामिल हैं।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/