महासमुंद- पुलिस अधीक्षक ने चौपाल हमर पुलिस हमर संग “पुलिस चौपाल” कार्यक्रम का आयोजन ग्राम शेर में किया गया इस आयोजन में ग्रामीण रिकार्ड बुक लेकर स्वयं पहुचे थे। ग्रामीणों को नशा मुक्त रहने तथा यातायात नियमों के पालन करने की समझाईश सायबर अपराध व अन्य अपराध संबंधी ग्रामीण एवम महिलाओ को घरेलू हिंसा, छेड़खानी, लैंगिक उत्पीड़न, पोक्सो एक्ट, आत्म रक्षार्थ, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजनाओं की जानकारी दी गई।
आज 18 मार्च को पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर साहू के द्वारा ग्राम शेर गांव महासमुन्द में पुलिस चौपाल का कार्यक्रम का आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा VCNB (ग्रामीण क्राईम नोट बुक) लेकर स्वयं पहुचे ग्राम शेर। सिटी कोतवाली महासमुन्द में VCNB में गांव का रिकार्ड अच्छा बताते हुये। पुलिस चौपाल लगाकर ग्रामीणों को उनको गांव में छोटे-मोटे होने वाले अपराधों को ग्राम में ही निपटाने की सलाह दिए तथा कोर्ट कचहरी जाने से बचने की सलाह दिए।
नेशनल पैरा एथलेटिक्स में जौहर दिखाएगा दिव्यांग नेहरू वर्मा
वर्मी कम्पोस्ट ख़रीदने आए किसान को 90 किलो खाद सौंपा,कलेक्टर डोमन सिंह ने
पुलिस चौपाल में उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी (पु.) महासमुन्द नारद सूर्यवंशी द्वारा ग्राम में जमीन विवाद, नल, जल विवाद आदि के बारे में समझाईश दी गई तथा ग्रामीण रिकार्ड बुक (ग्राम अपराध पुस्तिका) में होने वाले दाखिला को पूर्ण किया गया । जहां हमर पुलिस हमर संग पुलिस चौपाल का कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामवासियों को पुलिस अधीक्षक व स्टाफ द्वारा सायबर क्राईम, ऑनलाईन ठगी, एटीएम फ्राड, युपीआई पिन ठगी, ओटीपी, पासवर्ड आदि का उपयोग कर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जनता के साथ ठगी किये जाने के संबंध में जानकारी देते हुये ग्रामवासियों को पुलिस मित्र बनने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं गांव को नशा मुक्त करने, समस्त नशा संबंधी व्यसनों से दूर रहने की समझाईस दी गयी।
मद्रास हाईकोर्ट का निर्णय-80 वर्ष से अधिक व् अन्य नागरिकों को डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा
ग्राम में फेरी लगाकर जेवर साफ करने वाले अपराध तथा महिला एवं बालिकाओं में होने वाले अपराध अपहरण, घरेलू हिंसा, छेड़खानी, लैंगिक उत्पीड़न, पोक्सो एक्ट, आत्म रक्षार्थ, से संबंधित अपराध के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने ग्राम पुलिस चौपाल में यातायात से संबंधित जानकारी दी गई। जिसमें मोटर सायकल दुर्घटना में होने वाले मृत्यु दरों की संख्यात्मक जानकारी देते हुये ग्रामीणों को मोटरसाइकिल चलाते वक्त हेलमेट लगाने एवं सर पर चोट लगने से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई।
पुलिस अधीक्षक को अपने सामने पाकर ग्रामीण हुये गदगद एवं उनके सरल स्वभाव से प्रभावित हुए इस प्रकार की पुलिस की पहल को देखकर ग्रामीण पुलिस के प्रति अपना आदर और सम्मान व्यक्त किए आज के इस आयोजन में लगभग 200 ग्रामीण बाजार चौक से गांव में उपस्थित होकर पुलिस चौपाल का लाभ लिए। इसी प्रकार पुलिस चौपाल का कार्यक्रम का आयोजन भविष्य में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं उपस्थिति में सिटी कोतवाली महासमुन्द पुलिस के द्वारा किया जावेगा।
सौतेली माँ गुस्से में आकर कर दी 8 वर्षीय बच्चे की हत्या, गिरफ्तार
यह कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) महासमुन्द नारद सूर्यवंशी के निर्देशन में थाना प्रभारी महासमुन्द कुमारी चन्द्राकर के द्वारा किया गया।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/