Home खेल राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में महासमुंद बालक वर्ग को मिला गोल्ड मेडल

राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में महासमुंद बालक वर्ग को मिला गोल्ड मेडल

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 22 टीमों ने लिया था हिस्सा

msmd-22-12

महासमुंद-कुरूद में आयोजित राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता महासमुंद जिला बालक वर्ग की हैंडबॉल टीम ने फाइनल विजेता होने के साथ-साथ गोल्ड मेडल हासिल किया।। महासमुंद जिला ओलंपिक संघ के सचिव सैयद इमरान अली ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कुल 22 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें महासमुंद जिला सभी टीमों को पराजित कर फाइनल में अपना स्थान बनाया।

रविवि के दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडलिस्ट गुप्तेश ने बढ़ाया महासमुंद का गौरव

किया मुलाकात

महासमुंद जिला हैंडबॉल टीम में जयचंद दास आदित्य साहू हिमांशु साहू आदित्य चंद्राकर,शीनू तिवारी,अस्मित सिंह, अमर पाल,सकलेन अहमद राहुल सोनी मोनू सिंह सोनू सोनी सभी ने अपना उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर फाइनल विजेता होने का गौरव हासिल किया। सभी खिलाड़ियों ने महासमुंद जिला ओलंपिक संघ के सचिव सैयद इमरान अली के नेतृत्व में   संसदीय सचिव एवं विधायक छत्तीसगढ़ शासन एवं छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष विनोद चंद्राकर सौजन्य मुलाकात किया।

अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को cm का तोहफा

दी बधाई

इस अवसर पर संसदीय सचिव ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहां की खेल के साथ साथ पढ़ाई में भी अपना ध्यान देवें।। गोल्ड मेडल लेने पर सभी खिलाड़ियों को ओलंपिक संघ के पदाधिकारी मनीष चंद्राकर विधायक प्रतिनिधि खेलविभाग महासमुंद,आशीष कुशवाहा कपिल पेदरिया,रुपेश महिलांग सागर यादव ,प्रशांत विवेकदास,कोनेंन अहमद सभी ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

दो बार के ओलंपिक चैंपियन लिन डैन ने बैडमिंटन से संन्‍यास लेने की घोषणा की

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com