एमके शुक्ला-रायपुर- सड़क हादसे में घायल एक युवती को इन्दौर के पत्रकार गणेश तिवारी व् उसके साथियो ने मानवता का परिचय देते हुए उसे थ्री एडिट मूवी की तर्ज पर एक्टिवा में लेकर पहुँचे घायल युवती को हॉस्पिटल पहुचाकर मानवता का धर्म निभाया है।
ISSF वर्ल्ड कप शूटिंग प्रतियोगिता में MP के एश्वर्य ने जीता रजत पदक
होली त्यौहार के लेकर जारी किए गए दिशा-निर्देश,10 से ज्यादा लोगों के घूमने पर प्रतिबंध
इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुमन रेड्डी नामक एक युवती सड़क हादसे में एक किनारे पड़ी थी उसकी मदद के लिए कोई आगे नही आ रहा था इसी दरमियान समाचार कवरेज करने के लिए जा रहे गणेश तिवारी ने मानवता का परिचय देते हुए घायल युवती को एक्टिवा में लेकर हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती किया गया जहां पर उसका इलाज जारी है । ज्ञात हो कि घायल युवती भी इंदौर के शेल्बी हॉस्पिटल में नर्स का काम करती है ड्यटी के बाद वह घर की तरफ जा रही थी तभी अज्ञात कारणों से हादसा हो गया । शरीर में चोट आने की वजह अर्धबेहोशी की हालत में सड़क किनारे तड़पती हुई पड़ी थी पर सहयोग के लिए कोई सामने नहीं आ रहा था ।
कोडार बाँध के “राम घाट” में स्वच्छता अभियान,हमर भूईया व् The enjoy grup द्वारा
हर् संभव फाउंडेशन ने वरिष्ठ पत्रकार मेघा तिवारी व् मनोज शुक्ला को किया सम्मानित
पत्रकार गणेश तिवारी ने बताया कि उस महिला को खुद एक्टिवा पर लेकर सनशाइन हॉस्पिटल पहुंचे वहां पर उस महिला का उपचार किया जा रहा है।युवती बेहोशी की हालत में अगर समय रहते उपचार नही मिलता तो जा सकती थी जान अब खतरे से बाहर है। अब वह स्वस्थ है ।उनके परिजनों को इस हादसे की जानकारी दे दी गई है।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/