Home छत्तीसगढ़ पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के प्रतिमा का अवतरण करेगे प्रभारी मंत्री भगत

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के प्रतिमा का अवतरण करेगे प्रभारी मंत्री भगत

कमार जनजाति को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा गोद लिया था Kamar tribe was adopted by former prime minister Rajiv Gandhi

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के प्रतिमा का अवतरण करेगे प्रभारी मंत्री भगत

रायपुर-गरियाबंद जिला के ग्राम भुमरापदर में कमार जनजाति Kamar tribe द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी, प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत करेंगे प्रतिमा का अनावरण 15 अप्रैल को करेगे। इस संबंध में कमार जनजाति के प्रतिनिधि मंडल ने कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत को पत्र लिखकर उन्हें आमंत्रित किया था। कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने आमंत्रण स्वीकार कर 15 अप्रैल की कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सहमति प्रदान कर दी है।

टूर डे सिरपुर यात्रा सम्पन्न,सायकल यात्रियों ने लक्ष्मण मंदिर परिसर में खिंचवाई तस्वीर

उल्लेखनीय है कि कमार जनजाति Kamar tribe को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा गोद लिया गया था। उनके दत्तक पुत्र की हैसियत से कमार जनजातीय समुदाय के सुकलाल कमार ने गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत को पत्र लिखकर राजीव गांधी के प्रतिमा के अनावरण की अनुमति चाही थी।

कृष्ण जन्मोत्सव में दादाबाड़ा आज बन गया गोकुल नगरी झूम झूम कर नाचने लगे श्रद्धालु

मंत्री अमरजीत भगत का कहना है, “कि राजीव गांधी जी प्रगतिशील विचारों के व्यक्ति थे, उन्होंने समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कई कदम उठाए थे। कमार समुदाय Kamar tribe के लोगों को विकास की मुख्यधारा के साथ जोड़ने के उद्देश्य से उन्होंने ने गोद लिया था। मुझे खुशी है कि उनके दत्तक पुत्रों द्वारा उनकी प्रतिमा स्थापित की जा रही है और इसके अनावरण का अवसर मुझे मिल रहा है।”

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द