Home छत्तीसगढ़ नगर पंचायत तुमगांव में धुमधाम से मनाया गया विजयादशमी का पर्व

नगर पंचायत तुमगांव में धुमधाम से मनाया गया विजयादशमी का पर्व

बजरंग रामलीला मंडली की स्थापना 1952 में हुई थी

नगर पंचायत तुमगांव में धुमधाम से मनाया गया विजयादशमी का पर्व

तुमगांव :- नगर पंचायत तुमगांव व बजरंग रामलीला मंडली के सौजन्य से विजयादशमी का पर्व हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया। रात 08 बजे भगवान राम ने अग्नि बाण से पुतलों को जलाया गया,जैसे ही पुतला दहन हुआ तो दशहरा मैदान भगवान राम के जयकारों से गूंज उठा।

चाय व् काफी की खेती को बढ़ावा देने के लिए बोर्ड गठन का लिया निर्णय CM ने

बजरंग रामलीला मंडली की स्थापना 1952 में हुई थी, इस समिति के पुराने मुखिया सदस्य परुउ राम साहू ने बताया कि बजरंग रामलीला मंडली व नवयुवक नाटक मंडली के सानिध्य में विजयादशमी का पर्व कई वर्षों से मना रही है। बजरंग रामलीला मंडली की शोभायात्रा शाम 6 बजे शिशु मंदिर दुकान चौक से आरंभ होकर बाजार चौक होते हुए दसहरा मैदान पहुंची। बजरंग रामलीला मंडली द्वारा मेघनाद, कुंभकरण के युद्ध के बाद रात 08 बजे भगवान राम ने अग्नि बाण से रावण के 25 फीट पुतले का दहन किया । जैसे ही पुतला दहन हुआ तो दशहरा मैदान भगवान राम के जयकारों से गूंज उठा।

शानदार आतिशबाजी के साथ विजयदशमी का पर्व मनाया गया

नगर पंचायत तुमगांव में धुमधाम से मनाया गया विजयादशमी का पर्व

इस अवसर पर पार्षदगण विजय बांधे , गजेन्द्र साहू , गौतम सिन्हा ,धर्मेन्द्र यादव ,किसन साहू ,शैलेन्द्र सेन , गंगा निषाद ,मानसिंग ध्रुव महिला पार्षद सरस्वती मूर्ति ,अन्नपूर्णा निर्मलकर , महेष्वरी धीवर , नीरा साहू  उमा देवी , एल्डरमैन हर्ष शर्मा ,थानु साहू , सलीम भाटी वरिष्ठ नागरिक गण उदय राम साहू , मोती साहू ,सुनील शर्मा ,कपिल साहू ,ओमप्रकाश यादव , जितेंद्र यादव ,धर्मेंद्र धीवर ,  डॉ के आर ठाकुर , मुकेश तिवारी , नंद चन्द्राकर , ध्रुवनारायण साहू ,किसन साहू, राजेश तिवारी,महावीर निर्मलकर , रजऊ धीवर , झाडूराम पटेल ,CMO सौरभ तिवारी व अन्य गणमान्य नागरिक गण उपस्तिथ थे ।