महासमुंद- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महासमुंद शहर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के शहर अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने नगर के बंधवा तालाब के किनारे में फलदार व छायेदार ,व औषधीय पेड़ ,कदम,आम, अशोक, इत्यादि पौधा का रोपण कर उसके वृक्ष बनने तक रोपित पौधा का सरंक्षण करने का संकल्प लिया।
यह भी पढ़े:-कूलर-पंखा रैन बसेरा का है सुरक्षित,संसदीय सचिव भ्रम न फैलाएं
भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के शहर अध्यक्ष नीतिश चन्द्राकर एवं उनके युवा साथियो ज्योतिरादित्य चन्द्राकर, प्रतीक चन्द्राकर, षणमुख यादव, कुणाल साहू, रोशन चन्द्राकर आदि ने पौध रोपण किया और पौधरोपण कर पर्यावरण बचाने का संकल्प भी लिया तथा शहर अध्यक्ष चंद्रकार ने महासमुंद की जनता को कहा,कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर आप सभी फलदार व छायेदार व औषधीय का एक पौधा लगाकर पृथ्वी में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने के साथ पर्यावरण प्रदूषण को कम करने,भू-जल स्तर बढ़ाने,भूमि क्षरण रोकने में अपना योगदान अवश्य प्रदान करें ।
यह भी पढ़ें:-श्री राम से जुड़े 36 के 9 स्थानों से लाए गए मिट्टी में रुद्राक्ष का पौधरोपण किया CM ने
यह भी पढ़ें:– इंडिया पवेलियन, लंदन डिजाइन प्रदर्शनी का बना प्रायोजक छत्तीसगढ़ राज्य
पेड़ लगाएं , हरियाली बढ़ाएं तथा धरती को फिर से सेहतमंद बनाएं आईये पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने को सिर्फ सालाना आयोजन के उपलक्ष्य में ही नही बल्कि एक आदत के रूप में भी पर्यावरण चेतना को अपनाने की शुरुआत करें एवं जैसे हम सांसारिक वस्तुओं के धारण करने में गर्व महसुस करते है । वैसे ही हमे वृक्षों के लिए भी गर्व होना चाहिए प्रकृति के साथ सामंजस्य बना के रखना ही धरती पर प्रलयकारी स्थिती से बचने का एक मात्र उपाय है तथा अध्यक्ष चन्द्राकर ने महासमुंद की जनता से अपील भी किया कि पौध रोपण करने के पश्चात वृक्ष होते तक उनका सरंक्षण जरूर करे ।