Home छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग ने 27 ली. ओड़िशा का जेब्रा छाप एवं 09 लीटर...

आबकारी विभाग ने 27 ली. ओड़िशा का जेब्रा छाप एवं 09 लीटर हाथ भट्ठी शराब जप्त की

Liquefied

महासमुंद-आबकारी विभाग के द्वारा ओड़िशा राज्य की जेब्रा छाप अवैध मदिरा व् हाथभट्टी से निर्मित महुआ मदिरा जब्त करते हुए दो लोगो के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया

जिला आबकारी अधिकारी दिनकर वासनिक से मिली जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर से अवैध मदिरा परिवहन की जानकारी मिलने पर ओड़िशा राज्य की अवैध मदिरा परिवहन को गांजर मुड़ागांव रोड पर नाका लगाकर कार्रवाई करते हुए बागबाहरा थाना के ग्राम मुड़ागांव निवासी आरोपी दिनेश यादव को अपने मोटर सायकल से एक बोरी में 135 नग जेब्रा छाप ओड़िशा निर्मित मदिरा 200 एम.एल. का कुल 27 लीटर मदिरा परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।

चिरको में महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृति की मांग CM से

Liquefied-1

इसी प्रकार महासमुन्द थाना के ग्राम बनसिवनी (नवडिह) निवासी नकुल ध्रुव के कब्जे से 09 लीटर हाथभट्टी महुआ मदिरा जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि इस पर कार्रवाई करते हुए मदिरा एवं वाहन को कब्जे में लेकर आरोपियों को आबकारी अधिनियम के तहत न्यायालय से रिमांड लेकर जेल भेजा गया।

गैस एजेन्सी में खाद्य विभाग का छापा, सिलेण्डर वितरण में मिली गड़बड़ी

उक्त कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक सविता रानी मेश्राम एवं मधुकर श्याम हरित के साथ आबकारी मुख्य आरक्षक यज्ञ शरण शुक्ला तथा आबकारी आरक्षक  लेखराम देशमुख एवं मोहम्मद ईरफान अली एवं वाहन चालक गांधीराम ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।

उज्जैन में हुई मौतों के मामले में CM का गंभीर रुख SP को हटाने के निर्देश

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com