महासमुंद- नवरात्रि के अंतिम दिन शहर के विभिन्न स्थानों सहित अंचल में भी दुर्गा प्रतिमा व जोत जवारा का विसर्जन रविवार 25 अक्तूबर को किया गया. भक्तों ने मां दुर्गा को नम आंखों से विदाई दी गई सेवा गीत गाते सेवा मंडली के साथ भक्त मां अंबे की शोभायात्रा निकालकर प्रतिमा का विसर्जन तालाब में किया गया प्रतिमा व जोत जवारा का विसर्जन का सिलसिला सुबह से ही प्रारंभ हो गया जो देर शाम तक चलता रहा.
पिथौरा में डकैती का प्रयास करने वाला मास्टर माईंड़ निकला मैकेनिकल इंजीनियर
कर अदायगी और आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तक बढ़ी
शहर के विभिन्न वार्डों से मां दुर्गा की विसर्जन शोभायात्रा गाजा बाजा के साथ निकाली गई महिलाएं सिर पर जोत जवारा लेकर कतार बद्ध होकर जा रही थी भक्त माता का जसगान करते हुए झूमते गाते चल रहे थे नगर के प्रमुख पथ से होते हुए विसर्जन शोभायात्रा महामाया तालाब तक पहुंचे जहां आरती पूजा के बाद दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन कर माता की विदाई की गई इस दौरान तालाब के चारों ओर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली मां दुर्गा की विदाई देखने के लिए शहर की सड़कों पर श्रद्धालु उमड़ पड़े थे.
साई ने टेबल टेनिस के लिये राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर को दी मंजूरी
मरवाही विधानसभा क्षेत्र में यादव समाज का सम्मेलन संपन्न
शहर के अलावा ग्रामीण अंचलो में पहले की तरह जगह-जगह दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना कोरोना काल के चलते स्थापित नही हो पाई एवं जिन जगहों पर देवी प्रतिमाओं की स्थापना की गई थी उन स्थानों पर शासन के गाइड-लाइन का पालन किया गया.जिला मुख्यालय के पुराना रायपुर नाका,महामाया चौक गुड़रु पारा,मलेरिया आफिस,मानस भवन,पुराना रावण भाठा गौराचौक शीतला मन्दिर पारा के अलावा अन्य स्थानों पर प्रतिमाओं की स्थापना की गई थी.
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com