Home छत्तीसगढ़ 36 गढ़ राज्य दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ का ध्यानाकर्षण रैली 07...

36 गढ़ राज्य दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ का ध्यानाकर्षण रैली 07 फरवरी को रायपुर में

  धरना स्थल बुढातालाब रायपुर  में 11.00 बजे से

36 गढ़ राज्य दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ का ध्यानाकर्षण रैली 07 फरवरी को रायपुर में

महासमुंद-36 गढ़ राज्य दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष मिलाप यादव द्वारा जारी  विज्ञप्ति में कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा अपने घोषण पत्रा में राज्य के शासकीय विभागों में कार्यरत् दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों (यथा – आकस्मिक श्रमिक, जाॅबदर, उच्चकुशल, कुशल, अर्द्धकुशल, अकुशल तथा तदर्थ इत्यादि) का 10 दिन के भीतर नियमितिकरण करने का वादा किया गया था, किन्तु 02 वर्ष बीत जाने के पश्चात भी अपने वादों पर अमल न करते हुये, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का शोषण करते हुये धोखा ही दिया गया है।

फर्स्ट एशियन ऑनलाईन शूटिंग चैम्पियनशिप में देश को कांस्य पदक दिलाया मनीषा ने

कर्मचारी संघ प्रदेशाध्यक्ष मिलाप यादव ने आगे कहा कि संघ द्वारा भी लगातार शासन स्तर से पत्राचार एवं वरिष्ठ नेतागण एवं अधिकारियों से मुलाकात कर नियमितिकरण हेतु निवेदन किया गया किन्तु संघ को झुठा आश्वासन एवं विभागों द्वारा गोलमोल जवाब के अलावा कुछ हासिल नही हुआ है। संघ द्वारा ध्यानाकर्षण रैली के माध्यम से सरकार को उनके वादों का याद दिलाने एवं शीघ्र संघ की मांग को पूर्ण करने हेतु ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है।

CBSE 10 वी व् 12 वी बोर्ड परीक्षा का टाईम टेबल घोषित, देखे टाइम-टेबल

36 गढ़ राज्य दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ का ध्यानाकर्षण रैली 07 फरवरी को रायपुर में

11 वर्ष 4 माह के छात्र को आईक्यू टेस्ट के आधार पर बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति

आज अनेक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अपने जीवन काल का अधिकांश समय विभाग को दैनिक श्रमिक के रूप में काम करते हुये दे चुका है और कुछ ही समय 01 वर्ष या उससे से कम समय और सेवा दे पाएगे। इसलिये एैसे अनेक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी का नियमितिकरण शीघ्र किया जाना आवश्यक है।

प्रदेशाध्यक्ष ने कहा है कि कोविड-19 के नियम और निर्देशों का पालन

करते हुये अपने मांग को शासन/प्रशासन तक पहुंचाना है। इस लिये अधिक

से अधिक संख्या में प्रदेश के सभी दैनिक वेतन भोगी 07 फरवरी को

धरना स्थल बुढातालाब रायपुर में 11.00 बजे पहुंचने की अपील की है ।

हमसे जुड़े :-https://dailynewsservices.com/