Home छत्तीसगढ़ तिरुपति बिलासपुर-तिरुपति ट्रेन अब स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी

तिरुपति बिलासपुर-तिरुपति ट्रेन अब स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी

78 दिनों के वेतन के बराबर मिलेगा बोनस रेल कर्मचारियों को 
file foto

महासमुंद-सम्बलपुर रेल डिविजन के जनसम्पर्क अधिकारी निहारे रंजन से मिली जानकारी के अनुसार तिरुपति बिलासपुर-तिरुपति ट्रेन अब स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी। यह ट्रेन 07481-TPTY-BSP से Thu,Sun 7 फरवरी 21 07482 BSP-TPTY से Tue,Sat 09 फरवरी 21 को चलेगी ।

जानकारी के मुताबिक़ इस स्पेशल ट्रेन में कुल 18 डिब्बे होंगे जिसमे 2 SLR 4 GS 9,GSCN 2 ACCN 1ACCW डिब्बे होंगे यह ट्रेन तिरुपति से 10.50 को छूटेगी जो दूसरे दिन बिलासपुर 17.25 को पहुँचेगी । वही यह स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से 15.35 को बिलासपुर से छूटेगी जो दूसरे दिन 22.45 बजे तिरुपति पहुचेगी । यह ट्रेन अपने निर्धारित समय व् दिन में महासमुंद 18.28 बागबाहरा-18.38 खरियार रोड-19.18 विशाखापट्टनम- 3.05 पहुचेगी अधिक जाकारी के लिए नीचे दिए गए चार्ट का अवलोकन किया जा सकता है ।

ज्ञात हो कई कोविड-19 के कारण 22 मार्च 2020 से देश में सभी प्रकार के ट्रेनों का संचालन बंदकर दिया गया था जिसमे से यह ट्रेन भी शामिल थी धीरे-धीरे स्तिथि सामान्य होने पर रेल मंत्रालय द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए पुनः सभी प्रकार के यात्री ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है एवं सरकार के द्वारा लागू किए गए नियम शर्तो पालन किया जा रहा है ।

CBSE 10 वी व् 12 वी बोर्ड परीक्षा का टाईम टेबल घोषित, देखे टाइम-टेबल

11 वर्ष 4 माह के छात्र को आईक्यू टेस्ट के आधार पर बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति

हमसे जुड़े :-https://dailynewsservices.com/