Home छत्तीसगढ़ धान–चावल में अनियमितता पर प्रशासन का शिकंजा, तीन मामलों में बड़ी जप्ती

धान–चावल में अनियमितता पर प्रशासन का शिकंजा, तीन मामलों में बड़ी जप्ती

धान–चावल में अनियमितता पर प्रशासन का शिकंजा, तीन मामलों में बड़ी जप्ती

महासमुंद। जिले में धान के अवैध भंडारण, परिवहन और स्टॉक में गड़बड़ी को लेकर प्रशासन द्वारा शिकंजा कसा जा रहा है । लगातार कड़ी निगरानी और कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज तीन अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में धान और चावल जब्त किए गए हैं।

धान–चावल में अनियमितता पर प्रशासन का शिकंजा, तीन मामलों में बड़ी जप्ती

कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर सरायपाली एसडीएम अनुपमा आनंद के मार्गदर्शन एवं तहसीलदार श्रीधर पंडा के नेतृत्व में गठित दल ने श्री साईं राइस मिल, सरायपाली में भौतिक स्टॉक सत्यापन किया। जांच के दौरान स्टॉक में गंभीर कमी पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए 6,000 बोरी धान और 15,470 बोरी चावल जब्त किए गए।

अवैध धान पर संयुक्त टीम की कार्यवाही,1058 बोरी अवैध धान जप्त

इसी तरह बसना क्षेत्र में एसडीएम हरिशंकर पैंकरा एवं तहसीलदार कृष्ण कुमार साहू के निर्देशन में टीम द्वारा दो राइस मिलों की जांच की गई। श्री शिव शंकर राइस मिल, बसना से 287 पैकेट अवैध धान और कामद राइस मिल, बसना से 407 पैकेट अवैध धान जब्त किए गए।