भोपाल-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके निवास पर मुलाकात कर जबलपुर में डिफेन्स कलस्टर बनाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि डिफेन्स कलस्टर बनाने से प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और साथ ही निवेश के नये अवसर उपलब्ध होंगे। इससे देश और प्रदेश को आत्म-निर्भर बनने की दिशा में नये आयाम मिलेंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि जबलपुर में पहले से मौजूद चार आयुध फैक्ट्रियाँ और इटारसी में एक आयुध फैक्ट्री में बनने वाले रक्षा उत्पादों में पहले की अपेक्षा और बढ़ोत्तरी होगी। साथ ही महाकौशल क्षेत्र में उपस्थित एमएसएमई. सेक्टर और अन्य तकनीकी संस्थाओं में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। केन्द्रीय रक्षा मंत्री सिंह ने केन्द्र द्वारा इस संबंध में हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाक़ात
मुख्यमंत्री चौहान ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से उनके कार्यालय में मुलाकात कर केन्द्रीय मंत्री बनने पर शुभकामनाएँ और बधाई दी। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री को प्रदेश में 8 नई विमान सेवाएँ ग्वालियर-मुम्बई-ग्वालियर, ग्वालियर-पुणे-ग्वालियर, जबलपुर-सूरत-जबलपुर, अहमदाबाद-ग्वालियर-अहमदाबाद शुरू करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 16 जुलाई से इन उड़ानों के शुरू हो जाने से प्रदेश के विकास को नई गति को मिलेगी। लोगों को रोजगार मिलेगा, साथ ही पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।
प्रशिक्षु IAS का अध्ययन दल पंहुचा बलौदाबाजार,कलेक्टर जैन से की सौजन्य मुलाकात
मुख्यमंत्री चौहान ने भोपाल एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव केन्द्रीय मंत्री को दिया और भोपाल एयरपोर्ट को हब के रूप में विकसित किये जाने की माँग की। इसके अलावा ग्वालियर में नये एयरपोर्ट बनाने की स्वीकृति दिये जाने की भी माँग की। इसके अलावा इंदौर, भोपाल और जबलपुर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण, इंदौर में इंटरनेशनल फ्लाइट्स के फेरे बढ़ाने और सिंगापुर एवं खाड़ी देशों के लिए इंदौर से अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवा शुरू करने का आग्रह किया।
तहसील कार्यालय परिसर में स्तिथ दो स्टाम्प वेन्डरों के लाईसेंस निलंबित
मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार की उड़ान योजना के अंतर्गत रीवा, खजुराहो,
दतिया, ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर में नई उड़ानों को बढ़ावा देने और
एयर कनेक्टिविटी की माँग भी की। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने
मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये प्रस्तावों पर केन्द्र द्वारा हरसंभव
सहायता देने का आश्वासन दिया।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/