गीदम/बारसूर/दंतेवाड़ा:- दस दिवसीय समर कैंप में 15 विधाओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह आयोजन जिला प्रशासन दंतेवाड़ा एवं जिला शिक्षा विभाग के अभिनव पहल से कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी एवं जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन के मार्गदर्शन में गीदम विकासखंड नगरीय निकाय स्तरीय समर कैंप 2024 शासकीय कन्या माध्यामिक विद्यालय गीदम में शुभारंभ हुआ।
10 दिवसीय समर कैंप 27 मई से 5 जून 2024 तक विभिन्न 15 विधाओं पर अयोजित किया जाएगा। जिसमें पेंटिंग, चित्रकला, निबंध, श्रुतलेखन, वाद विवाद, प्रश्नोत्तरी, नृत्य, वादन, गायन, पारंपरिक खेल, गणित कौशल, विज्ञान प्रयोग, पेपर क्राफ्ट, मूर्तिकला, गुलदस्ता, मेहंदी, रंगोली एवं स्थानीय नाटक, संस्कृति विधाओं पर विशेषज्ञों द्वारा बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि दंतेवाड़ा एसडीएम जयंत नाहटा ने बच्चों को प्रोत्साहन करते हुए कहा कि हर दिन हॉलिस्टिक शिक्षा के साथ मनोरंजन भी होनी चाहिए, समर कैंप में जो शिखोगे उसे अपने हॉबी में बदलकर स्किल्स को विकास करें।
दस दिवसीय समर कैंप में 15 विधाओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा
विशिष्ठ अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी एसके अंबस्ता ने कहा कि ग्रीष्मकालीन अवकास को सदुपयोग करते हुए बच्चों के प्रतिभा को निखारने जिला प्रशासन ने मंच प्रदान किया एवं शिक्षक शिक्षिका का बच्चों को खेल खेल माध्यम से कौशल विकास में सहायता करें। गीदम विकास खंड शिक्षा अधिकारी शेख रफीक एवं खंड स्रोत समन्वयक जितेंद्र सिंह चौहान ने समर कैंप का रूप रेखा विस्तार रूप से विवरण दिया एवं समय पालन करते हुए गतिविधियों का संचालन करने मार्गदर्शन दिए।
गीदम नगरीय निकाय के आस पास विद्यालयों के 153 बच्चें उपस्थित थे एवं विशेष रूप से बच्चों के पालक लोग भी उत्साह से कार्यक्रम में शामिल हुए। पहले दिन व्यक्तिगत व सामाजिक स्वच्छता, प्राथमिक उपचार के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा समझाया गया। बच्चें ने हर्ष उल्लास से रंगोली बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य कैलाश नीलम, टी रविन्द्र, जितेंद्र यादव, बसंत पाल, मंच संचालन साजिद भारती, वरिष्ठ शिक्षक अमुजुरी बिश्वनाथ, नितिन विश्वकर्मा, नितिन झा एवं सर्व संकुल समन्वयक, शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।
ऐसे ही बड़े उत्साह से नगर पंचायत बारसूर क्षेत्र के बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी एसके अंबस्ता, खंड शिक्षा अधिकारी शेख रफीक एवं खंड स्रोत समन्वयक जितेंद्र सिंह चौहान ने समर कैंप प्रारंभ किया। प्रारंभ कार्यक्रम में 123 बच्चें एवं उनके पालक लोग भी उपस्थित थे। उन्हें गुलदस्ता देकर भव्य स्वागत किया गया। स्वच्छता एवं प्राथमिक उपचार के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा समझाया गया। शिक्षकों के मार्गदर्शन से बच्चों ने चित्रकला एवं पेपर क्राफ्ट बनाए। इस कार्यक्रम में प्राचार्य नब्बीलाल नरेटी, प्रवीण नाग, संकुल समन्वयक भूपेंद्र श्रीवास, मंच संचालन मधु उइके एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/