महासमुंद-सिरपुर हाथी प्रभावित क्षेत्र में मंगलवार की शाम दंतैल ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला वही दूसरा व्यक्ति भाग कर अपनी जान बचाया ।मृतक अचानकपुर का रहने रहने वाला है ।घटना की जानकारी होने पर वन अमला पहुँचकर मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए अनुग्रह राशि दी है।
हाथी भगाओ फसल बचाओ के संयोजक राधेलाल सिन्हा से मिली जानकारी के अनुसार मृतक नारायण साहू (60)अचानकपुर निवासी अपने साथी कुमार कमार (45) के साथ मोटर सायकल से अचानकपुर रायतुम सड़क मार्ग से पटेवा की ओर से अपने कार्य को निपटाने के बाद वापस अचानकपुर आ रहे थे। इसी दरमियान बन्दोरा स्कुल के पास सड़क में एक दंतैल से अचानक मुड़भेड़ हो गया दोनों मोटरसायकल पर बैठे रहे ।
दंतैल ने फिर एक वृद्ध को मौत के घाट उतारा,अबतक 23 लोगो की हुई मौत

अचानक दंतैल ने नारायण साहू को अपने सूड़ से खींचा जिससे दोनों मोटरसायकल सहित गिर गए दंतैल ने नारायण साहू को खीचते हुए आगे ले गया और कुचलकर मार डाला तभी पीछे बैठे कुमार ने पलक झपकते हुए मोटरसायकल से निकलकर स्कुल में बने बांउंड्रीवाल के पीछे छिप कर अपनी जान बचाई ।
आकाशीय बिजली गिरने से 47 बकरीयो की मौत,मौक़े पर पहुँचे विभाग के अधिकारी

राधेलाल सिन्हा ने बताया कि अचानकपुर क्षेत्र में हाथी आने की जानकारी ग्रामीणों को मिल गई थी इससे सतर्क रहने का प्रयास किया जा रहा था । इसी दरमियान यह घटना घटित हो गई
जिले में अभी तक दो दर्जन से अधिक लोगो की मौत हो चुकी है ।
घटना की जानकारी वन अमला को होने पर घटना स्थल पर पहुचकर
लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया वही मृतक के परिजन
को तत्काल 25 हजार रुपए की अनुग्रह राशि दी गई।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/