Home छत्तीसगढ़ महासमुंद जिला में 69 कोरोना पाॅजिटीव की हुई पुष्टि अब तक कुल मृत्यू...

महासमुंद जिला में 69 कोरोना पाॅजिटीव की हुई पुष्टि अब तक कुल मृत्यू की संख्या 84

महासमुंद-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जिला महासमुन्द (छ0ग0) जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन दिनाॅकः-21नवम्बर शनिवार को जिला में 69 कोरोना पाॅजिटीव की पुष्टि हुई है अब तक कुल मृत्यू की संख्या 84 है मिले जानकारी के अनुसार जिला में कोरोना पाॅजिटीव प्रकरण की स्तिथि इस प्रकार है.

संचालक चिकित्सा शिक्षा ने मेडिकल काॅलेज के सम्बन्ध में ली विभिन्न जानकारी

आज जिला में कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 69 है.आज तक कुल कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 5818 स्वस्थ होकर आज के डिस्चार्ज की संख्या 43 स्वस्थ होकर आज तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 4907 आज हुये मृत्यू की संख्या 00 अब तक कुल मृत्यू की संख्या 84 है.आज के कोरोना पाॅजिटीव की संख्या विकासखण्डवार का योग इस तरह से है

बलौदाबाजार जिला में रिकार्ड संख्या में 2001 मरीज़ों की कोरोना जांच,मिले 123 मरीज

महासमुन्द 08 बागबाहरा 09 पिथौरा 09 बसना 24 सरायपाली 19 है

इस तरह से आज जिले कुल 69 कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई.

नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री का दौरा

रायपुर – नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम विभाग मंत्री डाॅ शिवकुमार डहरिया 22 नवम्बर 2020 को बलौदाबाजार और जांजगीर-चाम्पा जिला के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मंत्री डाॅ डहरिया प्रातः 10.30बजे अपने रायपुर निवास से बलौदाबाजार के लिए प्रस्थान करेंगे।

दोपहर 12 से 1 बजे तक सर्किट हाउस बलौदाबाजार में आमनागरिकों और जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। वे दोपहर 2 बजे सर्किट हाउस शिवरीनारायण पहुचेंगे और शाम 4 बजे यहाँ से प्रस्थान कर 5 बजे जांजगीर सर्किट हाउस पहुचेंगे। मंत्री डॉ डहरिया शाम 7:10 बजे अकलतरा रोड़ स्थित कार्यक्रम में पहुचेंगे। रात्रि 8 बजे वे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com