Home छत्तीसगढ़ महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में शुक्रवार को 74-59 कोरोना पाॅजिटीव की हुई...

महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में शुक्रवार को 74-59 कोरोना पाॅजिटीव की हुई पुष्टि-

ओमिक्रोन वेरिएंट के 8,209 मामले देश के 29 राज्य में अभीतक मिले

महासमुंद-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जिला महासमुन्द (छ0ग0) जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन दिनाॅकः-20 नवम्बर गुरुवार को जिला में 74 कोरोना पाॅजिटीव की  पुष्टि हुई है मिले जानकारी के अनुसार जिला में कोरोना पाॅजिटीव प्रकरण की स्तिथि इस प्रकार है.आज जिला में कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 74 है.आज तक कुल कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 5749 स्वस्थ होकर आज के डिस्चार्ज की संख्या 46 स्वस्थ होकर आज तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 4864 आज हुये मृत्यू की संख्या 02 अब तक कुल मृत्यू की संख्या 84 है.आज के कोरोना पाॅजिटीव की संख्या विकासखण्डवार का योग इस तरह से है

महासमुन्द 24 बागबाहरा 00 पिथौरा 06 बसना 31 सरायपाली 13 है

इस तरह से आज जिले कुल 74 कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई.

VC से कलेक्टर ने पालिकाध्यक्षों व् पार्षदों से की बात कोरोना जांच में आएगी तेजी

 

कोरोना के 59 नए मरीज़, 64 की छुट्टी

बलौदाबाजार-जिले में कोरोना के 59 नए मरीज़ों की पहचान की गई है। इसे मिलाकर जिले में अब तक 6407 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इलाज़ में ठीक होने पर आज 64 मरीज़ों को छुट्टी दे दी गई। इस प्रकार अब तक 5792 लोग कोरोना संक्रमित होने पर हुए इलाज़ के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। अब केवल 513 लोग बचे हैं, जिनका इलाज़ चल रहा है। बिलाईगढ़ ब्लॉक निवासी 65 वर्षीय बुज़ुर्ग की आज एम्स रायपुर में इलाज़ के दौरान मौत हो गई। अन्य जटिल बीमारियों से ग्रसित होने के साथ ही वे कोरोना के शिकार हो गए थे।

वन्य प्राणी तेन्दुए की खाल सहित 2 आरोपी को किया गया गिरफ्तार

सीएमएचओ ने बताया कि आज मिले 59 मरीज़ों में ब्लॉकवार बलौदाबाजार से 13, भाटापारा 3, बिलाईगढ़ से 24, कसडोल और पलारी से 5-5 तथा सिमगा से 9 पॉजिटिव मरीज़ों की पुष्टि की गई है। कोरोना जांच के आज 1318 नमूने लिए गए। इनमें बलौदाबाजार ब्लॉक से 76, भाटापारा से 350, बिलाईगढ़ से 260, कसडोल से 166, पलारी से 219, सिमगा से 148 और जिला अस्पताल से 99 नमूने शामिल हैं।

संवेदनशील कृषि मंत्री ने सडक हादसे में हुए घायलों की मदद

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com