राष्‍ट्र सेवा में राष्‍ट्रीय कैडेट कोर-NCC की भूमिका की सराहना की PM मोदी ने

राष्‍ट्र सेवा में राष्‍ट्रीय कैडेट कोर-(NCC) की भूमिका की सराहना की PM मोदी ने

दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने राष्‍ट्र सेवा में राष्‍ट्रीय कैडेट कोर-(NCC) की भूमिका की सराहना की है व् उत्‍कृष्‍ट NCC के  कैडेटों को पुरस्‍कार प्रदान किए। उन्‍होंने कहा कि कैडेटों ने बाढ़ से लेकर सभी प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं के दौरान लोगों की मदद की है। पीएम ने कहा कि कोरोनाकाल के समय लाखों कैडेटों ने देशभर में प्रशासन और समाज के साथ मिलकर काम किया NCC रैली को आज नई दिल्‍ली में सम्‍बोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड के दौरान लोगों द्वारा अपनी जिम्‍मेदारियां निभाने से देश ने इसके कारगर परिणाम देखें हैं और उनके प्रयासों से भारत इस महामारी से बेहतर ढंग से निपट सका है ।

पीएम मोदी ने कहा कि देश के तटीय और सीमावर्ती क्षेत्रों के लगभग 175 जिलों में नई जिम्‍मेदारियां निभाने के लिए करीब एक लाख एन.सी.सी. कैडेटों को सेना, नौसेना और वायु सेना की ओर से प्रशिक्षित किया जा रहा है। सरकार ने एन.सी.सी. कैडेटों की भूमिका को और व्‍यापक करने के प्रयास किए हैं। उन्‍होंने कहा कि सीमावर्ती और तटीय क्षेत्रों में सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए एन.सी.सी. की भागीदारी बढाई जा रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने फायरिंग सिम्‍युलेटर की संख्‍या काफी वृद्धि की है।

राज्य शासन का कृषकों के हित में अहम निर्णय,लाख की खेती को मिला कृषि का दर्जा

राष्‍ट्र सेवा में राष्‍ट्रीय कैडेट कोर-(NCC) की भूमिका की सराहना की PM मोदी ने

30 किलोग्राम गांजा के साथ भिलाई के दो तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

माइक्रोलाइट फ्लाइट सिम्‍युलेटर की संख्‍या 5 से बढ़ाकर 48 और रोइंग सिम्‍युलेटर की संख्‍या भी 11 से बढ़ाकर 60 कर दी गई है। उन्‍होंने कहा कि इन आधुनिक सिम्‍युलेटर से एन.सी.सी. के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सुधार होगा। उन्‍होंने कहा कि कैडेटों में लडकियों की संख्‍या में 35 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और देश के सशस्‍त्र बलों के हर मोर्चे महिलाओं के लिए खुल रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की बहादुर बेटियां दुश्‍मनों से लोहा लेने के लिए तैयार है और देश को उनके साहस की जरूरत है।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत को रक्षा साजोसामान के बाजार की बजाए अब जल्‍द ही इनके निर्माता के रूप में जाना जाएगा। उन्‍होंने कहा कि देश को फ्रांस से तीन और रफाल लड़ाकू विमान मिले हैं जिनमें हवा के बीच में ही ईंधन भरने की क्षमता है।

ये भारत के मित्र संयुक्‍त अरब अमारात ने ग्रीस और

सऊदी अरब की मदद से किया है। ये मध्‍य-पूर्व के देशों के

साथ भारत के प्रगाढ़ होते सम्‍बंधों का परिचायक है।

इससे पहले प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और उन्‍होंने एन.सी.सी.

के विभिन्‍न अंगों के मार्च पास्‍ट का निरीक्षण किया।

NCC कैडेटों ने सांस्‍कृतिक प्रस्‍तुतियां के जरिए विभिन्‍न क्षेत्र में

अपनी क्षमताएं भी दर्शायीं। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices